ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : पीडीपी के पूर्व सांसदों समेत पांच नेता पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल - पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के विस्तार कार्यक्रम को उस समय मजबूती मिलती नजर आई जब पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के दो पूर्व सांसदों समेत उसके पांच नेता शनिवार को पार्टी में शामिल हो गए.

Jammu
Jammu
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 6:39 PM IST

श्रीनगर : जब पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के दो पूर्व सांसदों समेत उसके पांच नेता शनिवार को पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन की मौजूदगी में विधान परिषद् के पूर्व सदस्य और पीडीपी के पूर्व नेता मुर्तजा खान, पीडीपी के पूर्व सांसद नजीर अहमद लवाय और मीर मोहम्मद फयाज, बारामूला डीडीसी की अध्यक्ष सफीना बेग और श्रीनगर नगर निगम के पूर्व उप महापौर शेख मोहम्मद इमरान ने पीपुल्स कॉन्फ्रेंस का दामन थाम लिया.

लोन ने कहा कि इन नेताओं के राजनीतिक अनुभव से पीपुल्स कॉन्फ्रेंस को काफी फायदा होगा और पार्टी की पहुंच उसकी मजबूत उपस्थिति वाले क्षेत्रों से इतर भी दर्ज होगी. उन्होंने कहा कि वे अनुभवी नेता हैं जिनका व्यापक जनाधार है और आने वाले सालों में वे जम्मू कश्मीर की राजनीति और कल्याण को स्वरूप देने में अहम भूमिका निभाएंगे.

हर बीतते दिन के साथ पीपुल्स कॉन्फ्रेंस मजबूत हो रही है. पार्टी एक मजबूत राजनीतिक ताकत के तौर पर उभर रही है और मेरा सपना बदलाव के इस कारवां को और मजबूत होते देखना है.

यह भी पढ़ें-आतंकवाद के दिन लदे, अब कश्मीर की वादियों में हो रही निवेश की बारिश

कहा कि हम आने वाले हफ्तों में और घोषणाएं करेंगे. उन्होंने कहा कि पीपुल्स कॉन्फ्रेंस क्षेत्र में एक रचनात्मक भूमिका निभाएगी, जिससे बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बने.

(पीटीआई-भाषा)

श्रीनगर : जब पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के दो पूर्व सांसदों समेत उसके पांच नेता शनिवार को पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन की मौजूदगी में विधान परिषद् के पूर्व सदस्य और पीडीपी के पूर्व नेता मुर्तजा खान, पीडीपी के पूर्व सांसद नजीर अहमद लवाय और मीर मोहम्मद फयाज, बारामूला डीडीसी की अध्यक्ष सफीना बेग और श्रीनगर नगर निगम के पूर्व उप महापौर शेख मोहम्मद इमरान ने पीपुल्स कॉन्फ्रेंस का दामन थाम लिया.

लोन ने कहा कि इन नेताओं के राजनीतिक अनुभव से पीपुल्स कॉन्फ्रेंस को काफी फायदा होगा और पार्टी की पहुंच उसकी मजबूत उपस्थिति वाले क्षेत्रों से इतर भी दर्ज होगी. उन्होंने कहा कि वे अनुभवी नेता हैं जिनका व्यापक जनाधार है और आने वाले सालों में वे जम्मू कश्मीर की राजनीति और कल्याण को स्वरूप देने में अहम भूमिका निभाएंगे.

हर बीतते दिन के साथ पीपुल्स कॉन्फ्रेंस मजबूत हो रही है. पार्टी एक मजबूत राजनीतिक ताकत के तौर पर उभर रही है और मेरा सपना बदलाव के इस कारवां को और मजबूत होते देखना है.

यह भी पढ़ें-आतंकवाद के दिन लदे, अब कश्मीर की वादियों में हो रही निवेश की बारिश

कहा कि हम आने वाले हफ्तों में और घोषणाएं करेंगे. उन्होंने कहा कि पीपुल्स कॉन्फ्रेंस क्षेत्र में एक रचनात्मक भूमिका निभाएगी, जिससे बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बने.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.