कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर): कुपवाड़ा पुलिस और सेना द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में पिछले कई दिनों से फरार एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के घर से हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी की गई है. पिछली रात को, विश्वसनीय इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस चौकी ताड़ पुलिस स्टेशन करनाह के गांव पंजितारा में पुलिस और सेना 6 जेके राइफल द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था.
पढ़ें: काशी में तमिल संगमम, 1800 किलोमीटर बाइक चलाकर तमिलनाडु से वाराणसी आया दंपति
यहां इलाके के स्थानीय लोगों की उपस्थिति में संदिग्ध व्यक्तियों के कई घरों की तलाशी ली गई थी. सैयद अकबर शाह के पुत्र मुख्तार हुसैन शाह के घर की तलाशी के दौरान 01 एके राइफल, 01 एके मैगजीन, एके के 22 जिंदा कारतूस, घर से एक 9 एमएम पिस्टल व पिस्टल मैगजीन बरामद हुई है. कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.