ETV Bharat / bharat

Jamalpur Khadia Assembly Result : कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने में फेल रही AIMIM, इमरान खेडावाला फिर से जीते

अहमदाबाद शहर की मुस्लिम बहुल जमालपुर खड़िया विधानसभा सीट पर सारे कयासों को फेल करते हुए कांग्रेस के उम्मीदवार ने इमरान खेडावाला ने जीत हासिल की है. उन्होंने महबूब मोहम्मदभाई रंगरेज को हराया है. वहीं भाजपा ने भूषण भट्ट को फिर इस बार चुनाव मैदान में उतारा था.

Jamalpur Khadia Assembly Result 2022 IMRAN KHEDAWALA won
इमरान खेडावाला फिर से जीते
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 12:53 PM IST

अहमदाबाद: अहमदाबाद शहर की मुस्लिम बहुल जमालपुर खड़िया विधानसभा सीट पर सारे कयासों को फेल करते हुए कांग्रेस के उम्मीदवार ने इमरान खेडावाला ने जीत हासिल की है. उन्होंने महबूब मोहम्मदभाई रंगरेज को हराया है. वहीं भाजपा ने भूषण भट्ट को फिर इस बार चुनाव मैदान में उतारा था. वह काफी पीछे रहे हैं.

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के इमरान खेडावाला ने 75,346 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की थी. उस समय भाजपा के भट्ट 46,000 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. इस सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के उम्मीदवार के चुनाव मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था.

इस बार काबलीवाला एआईएमआई के प्रत्याशी के तौर चुनाव मैदान में आने से भाजपा बड़ी प्रसन्न थी. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक खेडावाला ने दावा किया कि एआईएमआई और आम आदमी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी की बी-टीम बताकर चुनौती दे रहे थे.

जमालपुर खड़िया में करीब 65 फीसदी के आसपास 1,35,000 मतदाता मुस्लिम समुदाय के थे. वहां जबकि हिंदू मतदाताओं की संख्या 70,000 थी. इसी को ध्यान में रखकर एआईएमआईएम ने मैदान में कूदने की तैयारी की.

इसे भी देखें.. Gujarat Election Result : जमालपुर खड़िया में खिलेगा कमल या काबिज रहेगी कांग्रेस की सत्ता

अहमदाबाद: अहमदाबाद शहर की मुस्लिम बहुल जमालपुर खड़िया विधानसभा सीट पर सारे कयासों को फेल करते हुए कांग्रेस के उम्मीदवार ने इमरान खेडावाला ने जीत हासिल की है. उन्होंने महबूब मोहम्मदभाई रंगरेज को हराया है. वहीं भाजपा ने भूषण भट्ट को फिर इस बार चुनाव मैदान में उतारा था. वह काफी पीछे रहे हैं.

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के इमरान खेडावाला ने 75,346 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की थी. उस समय भाजपा के भट्ट 46,000 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. इस सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के उम्मीदवार के चुनाव मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था.

इस बार काबलीवाला एआईएमआई के प्रत्याशी के तौर चुनाव मैदान में आने से भाजपा बड़ी प्रसन्न थी. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक खेडावाला ने दावा किया कि एआईएमआई और आम आदमी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी की बी-टीम बताकर चुनौती दे रहे थे.

जमालपुर खड़िया में करीब 65 फीसदी के आसपास 1,35,000 मतदाता मुस्लिम समुदाय के थे. वहां जबकि हिंदू मतदाताओं की संख्या 70,000 थी. इसी को ध्यान में रखकर एआईएमआईएम ने मैदान में कूदने की तैयारी की.

इसे भी देखें.. Gujarat Election Result : जमालपुर खड़िया में खिलेगा कमल या काबिज रहेगी कांग्रेस की सत्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.