ETV Bharat / bharat

जयशंकर,फ्रांसीसी समकक्ष से यूक्रेन की स्थिति पर की चर्चा - जयशंकर फ्रांसीसी समकक्ष से यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की

विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar ) ने यहां फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ले ड्रियन (France Foreign Minister Jean-Yves Le Drian) के साथ व्यापक और सार्थक बातचीत की. इस बीच दोनों पक्षों ने सहयोग, यूक्रेन की स्थिति और इंडो-पैसिफिक पर भी चर्चा की.

Jaishankar, his French counterpart discuss Ukraine situation, Indo-Pacific
जयशंकर,फ्रांसीसी समकक्ष से यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 10:29 AM IST

पेरिस: विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar ) ने यहां फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ले ड्रियन (France Foreign Minister Jean-Yves Le Drian) के साथ व्यापक और सार्थक बातचीत की. इस बीच दोनों पक्षों ने सहयोग, यूक्रेन की स्थिति और इंडो-पैसिफिक पर भी चर्चा की.

जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, 'पेरिस में विदेश मंत्री जीन-यवेस ले ड्रियन के साथ व्यापक और सार्थक बातचीत की. द्विपक्षीय सहयोग, यूक्रेन की स्थिति, इंडो-पैसिफिक और जेसीपीओए (JCPOA) पर चर्चा हमारे गहरे विश्वास और वैश्विक साझेदारी को दर्शाती है. इसके बाद इंडो-पैसिफिक पर यूरोपीय संघ के मंत्रिस्तरीय फोरम में भाग लेंगे.'

ये भी पढ़ें- क्वाड को एशियाई नाटो बताने की धारणा में न फंसें: जयशंकर

जयशंकर ने रविवार को फ्रांस की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू की. वह इंडो-पैसिफिक में सहयोग के लिए यूरोपीय संघ के मंत्रिस्तरीय फोरम में भाग लेंगे. विदेश मंत्री फोरम के इतर यूरोपीय संघ और अन्य हिंद-प्रशांत देशों के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. वह फ्रेंच इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस (आईएफआरआई) में भी एक संबोधन देंगे. यह यात्रा जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (एमएससी) 2022 में जयशंकर के भाग लेने और यूरोप, एशिया और अन्य हिस्सों के मंत्रियों के साथ बैठक की एक श्रृंखला के बाद हुई है.

पेरिस: विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar ) ने यहां फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ले ड्रियन (France Foreign Minister Jean-Yves Le Drian) के साथ व्यापक और सार्थक बातचीत की. इस बीच दोनों पक्षों ने सहयोग, यूक्रेन की स्थिति और इंडो-पैसिफिक पर भी चर्चा की.

जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, 'पेरिस में विदेश मंत्री जीन-यवेस ले ड्रियन के साथ व्यापक और सार्थक बातचीत की. द्विपक्षीय सहयोग, यूक्रेन की स्थिति, इंडो-पैसिफिक और जेसीपीओए (JCPOA) पर चर्चा हमारे गहरे विश्वास और वैश्विक साझेदारी को दर्शाती है. इसके बाद इंडो-पैसिफिक पर यूरोपीय संघ के मंत्रिस्तरीय फोरम में भाग लेंगे.'

ये भी पढ़ें- क्वाड को एशियाई नाटो बताने की धारणा में न फंसें: जयशंकर

जयशंकर ने रविवार को फ्रांस की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू की. वह इंडो-पैसिफिक में सहयोग के लिए यूरोपीय संघ के मंत्रिस्तरीय फोरम में भाग लेंगे. विदेश मंत्री फोरम के इतर यूरोपीय संघ और अन्य हिंद-प्रशांत देशों के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. वह फ्रेंच इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस (आईएफआरआई) में भी एक संबोधन देंगे. यह यात्रा जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (एमएससी) 2022 में जयशंकर के भाग लेने और यूरोप, एशिया और अन्य हिस्सों के मंत्रियों के साथ बैठक की एक श्रृंखला के बाद हुई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.