ETV Bharat / bharat

जयशंकर ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री अर्डर्न के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की - External Affairs Minister S Jaishankar

न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न (New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern) से विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने मुलाकात की. इस दौरान जयशंकर ने पीएम मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं भी दीं. इससे पहले विदेश मंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

Jaishankar and New Zealand Prime Minister Ardern
जयशंकर और न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री अर्डर्न
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 4:03 PM IST

ऑकलैंड : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern) से गुरुवार को मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापारिक सहयोग बढ़ाने एवं लोगों के बीच आपसी सपंर्क को प्रोत्साहित करने पर सहमति जताई. जयशंकर ने अर्डर्न को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से व्यक्तिगत शुभकामनाएं भी दीं. यह विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की न्यूजीलैंड की पहली यात्रा है. विदेश मंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

  • #WATCH |"Was honored to start my official engagements in New Zealand with a traditional Maori welcome. Deeply appreciate the symbolism of convening of two energies together. The respect for customs & traditions is an important aspect of our friendship," tweets EAM Dr S Jaishankar pic.twitter.com/gPYE0IVNr3

    — ANI (@ANI) October 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयशंकर ने ट्वीट किया, 'न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न से मुलाकात करके खुशी हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं भी दीं.' दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग गहरा करने पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, 'व्यापारिक सहयोग बढ़ाने और लोगों के बीच आपसी संपर्क को प्रोत्साहित करने पर सहमति जताई.'

जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान अर्डर्न के साथ एक कार्यक्रम में बृहस्पतिवार को हिस्सा लेंगे, जिसमें उस देश में अभूतपूर्व योगदान देने एवं उपलब्धियां हासिल करने वाले भारतीय समुदाय के लोगों को सम्मानित किया जाएगा. विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेता न्यूजीलैंड में भारत के आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को प्रदर्शित करने वाली 'इंडिया@75' डाक टिकट को जारी करेंगे.

ये भी पढ़ें - जयशंकर ने न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री से हिंद-प्रशांत, यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा की, वीजा मामला उठाया

ऑकलैंड : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern) से गुरुवार को मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापारिक सहयोग बढ़ाने एवं लोगों के बीच आपसी सपंर्क को प्रोत्साहित करने पर सहमति जताई. जयशंकर ने अर्डर्न को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से व्यक्तिगत शुभकामनाएं भी दीं. यह विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की न्यूजीलैंड की पहली यात्रा है. विदेश मंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

  • #WATCH |"Was honored to start my official engagements in New Zealand with a traditional Maori welcome. Deeply appreciate the symbolism of convening of two energies together. The respect for customs & traditions is an important aspect of our friendship," tweets EAM Dr S Jaishankar pic.twitter.com/gPYE0IVNr3

    — ANI (@ANI) October 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयशंकर ने ट्वीट किया, 'न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न से मुलाकात करके खुशी हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं भी दीं.' दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग गहरा करने पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, 'व्यापारिक सहयोग बढ़ाने और लोगों के बीच आपसी संपर्क को प्रोत्साहित करने पर सहमति जताई.'

जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान अर्डर्न के साथ एक कार्यक्रम में बृहस्पतिवार को हिस्सा लेंगे, जिसमें उस देश में अभूतपूर्व योगदान देने एवं उपलब्धियां हासिल करने वाले भारतीय समुदाय के लोगों को सम्मानित किया जाएगा. विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेता न्यूजीलैंड में भारत के आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को प्रदर्शित करने वाली 'इंडिया@75' डाक टिकट को जारी करेंगे.

ये भी पढ़ें - जयशंकर ने न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री से हिंद-प्रशांत, यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा की, वीजा मामला उठाया

Last Updated : Oct 6, 2022, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.