ETV Bharat / bharat

Jaipur foreigner molestation case: विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला मनचला गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए बदला हुलिया - राजस्थान के जयपुर में विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़

राजस्थान पुलिस ने जयपुर मे विदेशी महिला पर्यटक के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक को बीकानेर से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी युवक डबल एमए है. घटना के दिन नौकरी की तलाश में वह जयपुर गया था और वहीं उसने इस घिनौनी अपराध को अंजाम दिया था.

जयपुर मे विदेशी महिला पर्यटक के साथ छेड़छाड़
जयपुर मे विदेशी महिला पर्यटक के साथ छेड़छाड़
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 7:11 AM IST

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के विधायकपुरी क्षेत्र में एक विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला मनचला आखिरकार राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने मंगलवार को उसे बीकानेर जिले की नोखा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम कुलदीप सिंह है जो मूलतः राजस्थान के बारां जिले का रहने वाला है. इस घटना का वीडियो वायरल होने और मीडिया में खबर चलने के बाद पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने अपना हुलिया भी बदल लिया था. लेकिन उसकी कोई चालाकी काम नहीं आई और राजस्थान पुलिस ने उसे धर दबोचा है.

विधायकपुरी थानाधिकारी भारत सिंह राठौड़ ने बताया कि सोशल मीडिया पर विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद जांच-पड़ताल की तो पता चला कि पीड़ित विदेशी महिला अपने साथी के साथ 14 से 16 जून के बीच जयपुर आई थी और यहां एक होटल में ठहरी थी. उसी दौरान मोतीलाल अटल रोड पर जब वह अपने साथी के साथ पैदल चल रही थी तो एक मनचले ने उसके साथ छेड़छाड़ की और गलत तरीके से उसे छूने का प्रयास भी किया. वो महिला और उसका साथी यूके से जयपुर घूमने आई थी और अब वह वापस यूके लौट चुकी है. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी थी. इसके साथी ही वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की फोटो प्रदेश भर के थानों को भिजवाई गई. उसी फोटो के आधार पर बीकानेर जिले की पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है.

दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष ने ट्वीट किया था वीडियो : दरअसल, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोमवार को यह वीडियो ट्वीट किया था. उन्होंने इस पोस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राजस्थान पुलिस को टैग किया था. जयपुर पुलिस के कंट्रोल रूम से यह वीडियो विधायकपुरी थाना को भेजा गया था. हालांकि, इससे पहले ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. बताया जा रहा है कि आरोपी कुलदीप सिंह सिसोदिया डबल एमए है. स्कूल-कॉलेज में काम के सिलसिले में बारां से जयपुर आया हुआ था. इस दौरान विदेशी महिला पर्यटक मिली तो वह उससे बातें करने लगा और फिर उसे गलत तरीके से छूने लगा. आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपनी मूंछ भी कटा ली थी.

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के विधायकपुरी क्षेत्र में एक विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला मनचला आखिरकार राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने मंगलवार को उसे बीकानेर जिले की नोखा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम कुलदीप सिंह है जो मूलतः राजस्थान के बारां जिले का रहने वाला है. इस घटना का वीडियो वायरल होने और मीडिया में खबर चलने के बाद पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने अपना हुलिया भी बदल लिया था. लेकिन उसकी कोई चालाकी काम नहीं आई और राजस्थान पुलिस ने उसे धर दबोचा है.

विधायकपुरी थानाधिकारी भारत सिंह राठौड़ ने बताया कि सोशल मीडिया पर विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद जांच-पड़ताल की तो पता चला कि पीड़ित विदेशी महिला अपने साथी के साथ 14 से 16 जून के बीच जयपुर आई थी और यहां एक होटल में ठहरी थी. उसी दौरान मोतीलाल अटल रोड पर जब वह अपने साथी के साथ पैदल चल रही थी तो एक मनचले ने उसके साथ छेड़छाड़ की और गलत तरीके से उसे छूने का प्रयास भी किया. वो महिला और उसका साथी यूके से जयपुर घूमने आई थी और अब वह वापस यूके लौट चुकी है. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी थी. इसके साथी ही वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की फोटो प्रदेश भर के थानों को भिजवाई गई. उसी फोटो के आधार पर बीकानेर जिले की पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है.

दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष ने ट्वीट किया था वीडियो : दरअसल, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोमवार को यह वीडियो ट्वीट किया था. उन्होंने इस पोस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राजस्थान पुलिस को टैग किया था. जयपुर पुलिस के कंट्रोल रूम से यह वीडियो विधायकपुरी थाना को भेजा गया था. हालांकि, इससे पहले ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. बताया जा रहा है कि आरोपी कुलदीप सिंह सिसोदिया डबल एमए है. स्कूल-कॉलेज में काम के सिलसिले में बारां से जयपुर आया हुआ था. इस दौरान विदेशी महिला पर्यटक मिली तो वह उससे बातें करने लगा और फिर उसे गलत तरीके से छूने लगा. आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपनी मूंछ भी कटा ली थी.

पढ़ें Foreigner Harassed in Jaipur : घटना पर महिलाओं में आक्रोश, कहा- विदेशों में खराब हो रही छवि, ऐसे मनचलों पर हो सख्त कार्रवाई

पढ़ें राजस्थान : विदेशी महिला से छेड़छाड़, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के Tweet किया वीडियो...हरकत में आई जयपुर पुलिस

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.