ETV Bharat / bharat

Jaipur Burnt Alive Case : चलती गाड़ी बनी आग का गोला, जिंदा जल गया अकाउंट अफसर, भागने तक का मौका नहीं मिला - उपभोक्ता विभाग में अकाउंट अधिकारी

राजस्थान की राजधानी जयपुर के कालवाड़ इलाके में मंगलवार को सड़क पर चलती गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई. इस हादसे में गाड़ी सवार युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई. उसकी पहचान अकाउंट अफसर राहुल चौधरी के रूप में हुई है.

Jaipur Burnt Alive Case
जिंदा जल गया अकाउंट अफसर
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 7:12 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के कालवाड़ इलाके में सड़क पर चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने भीषण रूप ले लिया और गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई. यह सब इतनी जल्दी हुआ कि गाड़ी में बैठे शख्स को उतरकर भागने तक का मौका नहीं मिला. ऐसे में उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई. बाद में उसकी पहचान राहुल चौधरी के रूप में हुई. वह उपभोक्ता विभाग में अकाउंट अधिकारी था. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी ने रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया. मौके पर पहुंची एफएसएल ने साक्ष्य जुटाए हैं.

कालवाड़ थानाधिकारी धर्म सिंह चौधरी के अनुसार, मंगलवार सुबह सूचना मिली कि चलती गाड़ी में आग लग गई. थाने की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. तब तक गाड़ी में बैठे युवक की मौत हो चुकी थी. बाद में उसकी शिनाख्त उपभोक्ता विभाग में अकाउंट अधिकारी राहुल चौधरी के रूप में हुई. वह जयपुर में परिवहन नगर में पत्नी के साथ रहता था. पुलिस ने एफएसएल को मौके पर बुलाया और सबूत जुटाए. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें : Road Accident in Pali : दो ट्रोला और कार आपस में टकराए, तीनों गाड़ियों में लगी आग

ऑफिस के बजाए कालवाड़ रोड क्यों गया ? : पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि राहुल और उसकी पत्नी घर से गाड़ी में साथ निकले थे. खातीपुरा में पत्नी को एक अस्पताल में आंखों की जांच के लिए छोड़कर वह अपने ऑफिस के लिए निकल गया. उसका ऑफिस रेलवे स्टेशन के पास है, लेकिन हादसा कालवाड़ रोड पर हुआ है. ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि ऑफिस जाने के बजाए वह कालवाड़ रोड कैसे पहुंचा. पुलिस का कहना कि घटना कि पड़ताल की जा रही है.

2015 में हुई थी शादी, कोई संतान नहीं : राहुल चौधरी मूलतः नागौर का रहने वाला है. उसकी शादी 2015 में चौमूं निवासी माया के साथ हुई थी. वह खुद आरएएस भर्ती की तैयारी कर रहा था, जबकि उसकी पत्नी शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रही थी. उनके कोई संतान नहीं थी. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही राहुल और माया चौमूं से जयपुर आए थे. पुलिस का कहना है कि हर एंगल से इस मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के कालवाड़ इलाके में सड़क पर चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने भीषण रूप ले लिया और गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई. यह सब इतनी जल्दी हुआ कि गाड़ी में बैठे शख्स को उतरकर भागने तक का मौका नहीं मिला. ऐसे में उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई. बाद में उसकी पहचान राहुल चौधरी के रूप में हुई. वह उपभोक्ता विभाग में अकाउंट अधिकारी था. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी ने रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया. मौके पर पहुंची एफएसएल ने साक्ष्य जुटाए हैं.

कालवाड़ थानाधिकारी धर्म सिंह चौधरी के अनुसार, मंगलवार सुबह सूचना मिली कि चलती गाड़ी में आग लग गई. थाने की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. तब तक गाड़ी में बैठे युवक की मौत हो चुकी थी. बाद में उसकी शिनाख्त उपभोक्ता विभाग में अकाउंट अधिकारी राहुल चौधरी के रूप में हुई. वह जयपुर में परिवहन नगर में पत्नी के साथ रहता था. पुलिस ने एफएसएल को मौके पर बुलाया और सबूत जुटाए. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें : Road Accident in Pali : दो ट्रोला और कार आपस में टकराए, तीनों गाड़ियों में लगी आग

ऑफिस के बजाए कालवाड़ रोड क्यों गया ? : पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि राहुल और उसकी पत्नी घर से गाड़ी में साथ निकले थे. खातीपुरा में पत्नी को एक अस्पताल में आंखों की जांच के लिए छोड़कर वह अपने ऑफिस के लिए निकल गया. उसका ऑफिस रेलवे स्टेशन के पास है, लेकिन हादसा कालवाड़ रोड पर हुआ है. ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि ऑफिस जाने के बजाए वह कालवाड़ रोड कैसे पहुंचा. पुलिस का कहना कि घटना कि पड़ताल की जा रही है.

2015 में हुई थी शादी, कोई संतान नहीं : राहुल चौधरी मूलतः नागौर का रहने वाला है. उसकी शादी 2015 में चौमूं निवासी माया के साथ हुई थी. वह खुद आरएएस भर्ती की तैयारी कर रहा था, जबकि उसकी पत्नी शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रही थी. उनके कोई संतान नहीं थी. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही राहुल और माया चौमूं से जयपुर आए थे. पुलिस का कहना है कि हर एंगल से इस मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.