नई दिल्ली/पटना : बिहार राजद (RJD) अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने कहा कि दिल्ली में काफी समय के बाद मेरी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात हुई है. मैंने उनके साथ करीब 2 घंटे तक बैठक की. इस दौरान बिहार की मौजूदा सियासत और संगठन इत्यादि पर चर्चा हुई.
लालू प्रसाद यादव के बिहार आने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी थोड़ा विलंब हो रहा है, लेकिन वो जल्द ही बिहार आएंगे और जिलों का दौरा करेंगे. जब शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जाएंगे, तो कार्यकर्ता उत्साहित होंगे और उनमें ऊर्जा का संचार होगा. लालू भी अपने पुराने रंग में जल्द बिहार में दिखेंगे. उनका स्वास्थ्य पहले से काफी ठीक है. अब एम्स में नहीं, बल्कि अपने साथियों के बीच रहकर वह और अच्छे से स्वस्थ होंगे.
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे. पार्टी को चलाने में अभी भी पूरी तरह सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि राजद बिहार में सबसे मजबूत पार्टी है. बिहार में संगठन का काम में देखता रहूंगा.
''लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)से मेरे संबंध बहुत अच्छे हैं. वो मेरा भतीजा है. हम लोग के बीच कोई टकराव नहीं है. बीजेपी देश को खंडित करने में लगी है. सांप्रदायिकता फैलाने में लगी है. हम सबको मिलकर बीजेपी से लड़ना है. पूरी आरजेडी एकजुट है.''- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद
बता दें कि लालू यादव से जगदानंद की मुलाकात के बाद ऐसी खबरें आ रही थी कि राजद संगठन में व्यापक फेरबदल होगा. प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बदले जा सकते हैं. तेजस्वी को आरजेडी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा, लेकिन इस तरह की तमाम अटकलों को जगदानंद सिंह ने खारिज कर दिया है. वहीं, जगदानंद और तेज प्रताप के बीच तनातनी की खबरें आती रहती थी. तेज प्रताप उन पर कई बार निशाना भी साथ चुके हैं, लेकिन जगदानंद ने कहा कि तेज प्रताप से उनके रिश्ते बहुत अच्छे हैं.