ETV Bharat / bharat

J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने क्रिकेटर उमरान मलिक से की मुलाकात - lg meets cricketer umran malik

कश्मीर के युवा उमरान मलिक के भारतीय क्रिकट के T-20 टीम में चुने जाने पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मलिक और उनके परिजनों से मिलकर उन्हें बधाई दी.

मनोज सिन्हा ने क्रिकेटर उमरान मलिक की मुलाकात
मनोज सिन्हा ने क्रिकेटर उमरान मलिक की मुलाकात
author img

By

Published : May 25, 2022, 7:45 AM IST

श्रीनगर : क्रिकेटर उमरान मलिक के भारतीय T-20 टीम में चुने जाने पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मलिक और उनके परिजनों से मिलकर उन्हें बधाई दी. उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार उमरान मलिक के प्रशिक्षण और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखेगी. उमरान मलिक ने देश को गौरवान्वित किया है. जम्मू-कश्मीर सरकार उनके प्रशिक्षण का ध्यान रखेगी. पहले से ही खेल नीति में एक प्रावधान है कि खिलाडियों को सरकारी नौकरी दी जाती है. इसलिए जब भी वह शामिल होना चाहे उन्हें सरकारी नौकरी दी जाएगी.

सिन्हा ने कहा, "उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पूरे जम्मू-कश्मीर के लिए गर्व की बात है. और यह केंद्र शासित प्रदेश के कई युवाओं को उनके नक्शेकदम पर चलने और जम्मू-कश्मीर और देश का नाम रोशन करने के लिए युवाओ को प्रेरित करेगा. उमरान मलिक ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पहला कॉल-अप प्राप्त किया. कश्मीर के इस गेंदबाज को आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 13 मैचों में 21 विकेट लेने के बाद चुना गया था.

उमरान घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय घरेलू सीरीज खेलेंगे, जो नौ जून से शुरू होगी. एलजी के कार्यालय ने ट्वीट किया था, "उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयन के लिए हार्दिक बधाई. यह जम्मू कश्मीर के लिए गर्व का क्षण है.

श्रीनगर : क्रिकेटर उमरान मलिक के भारतीय T-20 टीम में चुने जाने पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मलिक और उनके परिजनों से मिलकर उन्हें बधाई दी. उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार उमरान मलिक के प्रशिक्षण और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखेगी. उमरान मलिक ने देश को गौरवान्वित किया है. जम्मू-कश्मीर सरकार उनके प्रशिक्षण का ध्यान रखेगी. पहले से ही खेल नीति में एक प्रावधान है कि खिलाडियों को सरकारी नौकरी दी जाती है. इसलिए जब भी वह शामिल होना चाहे उन्हें सरकारी नौकरी दी जाएगी.

सिन्हा ने कहा, "उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पूरे जम्मू-कश्मीर के लिए गर्व की बात है. और यह केंद्र शासित प्रदेश के कई युवाओं को उनके नक्शेकदम पर चलने और जम्मू-कश्मीर और देश का नाम रोशन करने के लिए युवाओ को प्रेरित करेगा. उमरान मलिक ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पहला कॉल-अप प्राप्त किया. कश्मीर के इस गेंदबाज को आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 13 मैचों में 21 विकेट लेने के बाद चुना गया था.

उमरान घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय घरेलू सीरीज खेलेंगे, जो नौ जून से शुरू होगी. एलजी के कार्यालय ने ट्वीट किया था, "उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयन के लिए हार्दिक बधाई. यह जम्मू कश्मीर के लिए गर्व का क्षण है.

यह भी पढ़ें-क्रिकेटर उमरान मलिक के पिता बोले- दुआ करता हूं बेटा देश का नाम रोशन करे

एनआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.