ETV Bharat / bharat

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा में चूक के आरोपों पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दिया जवाब

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा चूक को लेकर राहुल गांधी ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए, जिसके जबाव में कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया है.

lapse in security of Bharat Jodo Yatra
भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा में चूक
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 5:27 PM IST

श्रीनगर: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा चूक को लेकर राहुल गांधी ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए, जिसके जबाव में कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया है कि 'यात्रा के मार्ग की ओर केवल आयोजकों द्वारा पहचाने गए अधिकृत व्यक्तियों और तलाशी लेने के बाद भीड़ को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी. भारत जोड़ो यात्रा के आयोजकों और प्रबंधकों ने बनिहाल से यात्रा में शामिल होने वाले लोगों की बड़ी भीड़ के बारे में सूचित नहीं किया, जो शुरुआती बिंदु के पास ही उमड़ पड़ा था.'

  • Only authorised persons as identified by organisers & frisked crowd was allowed inside towards the route of Yatra. Organisers & managers of BJY did not intimate about large gathering from Banihal joining the Yatra, which thronged near the starting point. (1/3)

    — Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) January 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आगे लिखा कि 'सीएपीएफ की 15 कंपनियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की 10 कंपनियों सहित पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था मौजूद थी, जिसमें आरओपी और क्यूआरटी शामिल थे. इसके साथ ही रूट डोमिनेशन, लेटरल डिप्लॉयमेंट और एसएफ को हाई-रिज और अन्य तैनाती के लिए तैनात किया गया था.

आगे कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया कि 'आयोजकों द्वारा 1 किमी की यात्रा करने के बाद यात्रा को बंद करने पर कोई निर्णय लेने से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस से परामर्श नहीं किया गया था. शेष यात्रा शांतिपूर्वक जारी रही. सुरक्षा में जरा भी चूक नहीं हुई. हम फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराएंगे.

पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: बनिहाल में भारत जोड़ो यात्रा रोकने पर बोले राहुल- पर्याप्त नहीं थे सुरक्षा इंतजाम

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद अपने सुरक्षाकर्मियों की सलाह पर उन्होंने आज की यात्रा रद्द कर दी. उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि शनिवार और रविवार को इस यात्रा तथा इससे जुड़े कार्यक्रमों में ऐसा नहीं होना चाहिए.

श्रीनगर: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा चूक को लेकर राहुल गांधी ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए, जिसके जबाव में कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया है कि 'यात्रा के मार्ग की ओर केवल आयोजकों द्वारा पहचाने गए अधिकृत व्यक्तियों और तलाशी लेने के बाद भीड़ को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी. भारत जोड़ो यात्रा के आयोजकों और प्रबंधकों ने बनिहाल से यात्रा में शामिल होने वाले लोगों की बड़ी भीड़ के बारे में सूचित नहीं किया, जो शुरुआती बिंदु के पास ही उमड़ पड़ा था.'

  • Only authorised persons as identified by organisers & frisked crowd was allowed inside towards the route of Yatra. Organisers & managers of BJY did not intimate about large gathering from Banihal joining the Yatra, which thronged near the starting point. (1/3)

    — Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) January 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आगे लिखा कि 'सीएपीएफ की 15 कंपनियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की 10 कंपनियों सहित पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था मौजूद थी, जिसमें आरओपी और क्यूआरटी शामिल थे. इसके साथ ही रूट डोमिनेशन, लेटरल डिप्लॉयमेंट और एसएफ को हाई-रिज और अन्य तैनाती के लिए तैनात किया गया था.

आगे कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया कि 'आयोजकों द्वारा 1 किमी की यात्रा करने के बाद यात्रा को बंद करने पर कोई निर्णय लेने से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस से परामर्श नहीं किया गया था. शेष यात्रा शांतिपूर्वक जारी रही. सुरक्षा में जरा भी चूक नहीं हुई. हम फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराएंगे.

पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: बनिहाल में भारत जोड़ो यात्रा रोकने पर बोले राहुल- पर्याप्त नहीं थे सुरक्षा इंतजाम

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद अपने सुरक्षाकर्मियों की सलाह पर उन्होंने आज की यात्रा रद्द कर दी. उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि शनिवार और रविवार को इस यात्रा तथा इससे जुड़े कार्यक्रमों में ऐसा नहीं होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.