श्रीनगर : प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर इशफाक डार उर्फ अबू अकरम सहित दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. अकरम यहां पर 2017 से सक्रिय था. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया.
उत्तरी कमान भारतीय सेना के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष इनपुट के आधार पर बीती रात एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. जिसमें दो आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया है. आठ मैगजीन व दो एके रायफल बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें-मंत्रियों-पत्रकारों के फोन हैक करने का दावा, सरकार ने जासूसी की खबरों को बताया निराधार
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि शोपियां के चक सादिकान में रात भर चले अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकवादी कमांडर इशफाक डार व एक अन्य आतंकवादी माजिद इकबाल मारे गए. वे पुलिसकर्मियों व नागरिकों पर हमले और हत्या सहित कई आतंकी अपराध के मामलों के लिए जिम्मेदार थे.