नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul-gandhi) के खिलाफ असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा के हालिया बयान को लेकर शनिवार को असम भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
2016 में पाकिस्तान में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में एयरस्ट्राइक का सबूत मांगने के लिए राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए असम के सीएम ने शुक्रवार को पूछा था कि क्या बीजेपी ने कभी उनके 'पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे' होने का सबूत मांगा था.
बयान के विरोध में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, 'हार सामने देखकर असम के मुख्यमंत्री (भगोड़ा कांग्रेस) ने मानसिक संतुलन खोकर राजनीतिक दिवालियेपन की सारी हदें पार कर दी हैं. अब मोदी जी की निष्ठा पाने के लिए पुरानी पार्टी को गाली देना यह हेमंत सरमा की घटिया सोच का प्रमाण है.' उन्होंने कहा कि 'चुनाव के डर से भाजपा नेताओं का असली चेहरा जनता के सामने आ रहा है, सभी पांच राज्यों में भाजपा के नेता लोगों के मुद्दों पर बात नहीं कर रहे हैं. उनको डर है कि वे जवाब नहीं दे पाएंगे, इसलिए मुद्दों से भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी निचले स्तर की राजनीति पर उतर आई हैं.'
उन्होंने यह भी कहा, 'दुख की बात यह है कि ऐसे लोग सीएम पद पर बैठकर जहर उगल रहे हैं और देश के पीएम अपनी चुप्पी से राजनीति के स्तर को निचले स्तर पर ले जा रहे हैं.' उन्होंने कहा कि 'पांच राज्यों में चुनावी रैलियों की तस्वीरें स्पष्ट हैं कि राज्यों में सरकार बदलने जा रही है, और कांग्रेस की सरकार आ रही है, इसलिए भाजपा नेताओं का दिमाग पागलपन का शिकार हो गया है.'
श्रीनिवास बीवी ने यह भी मांग की है कि हेमंत बिस्वा सरमा को अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और अपने पद की गरिमा को समझना चाहिए और सम्मान करना चाहिए.
पढ़ें- असम के CM ने राहुल गांधी से पूछा- मैंने कभी प्रूफ मांगा कि आप सचमुच राजीव गांधी के बेटे हो ?
आईवाईसी के अलावा, कांग्रेस की छात्र शाखा, एनएसयूआई ने भी इस मामले पर विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई सदस्यों ने सरमा के पुतले पर काली स्याही फेंकी. उन्होंने मांग की कि सरमा को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए.
पढ़ें- भाजपा पर भड़के केसीआर, कहा-मोदी के भ्रष्टाचार की लिस्ट मिली
मोदी-भाजपा पर भड़के केसीआर, पूछा-क्या ये आपकी पार्टी की संस्कृति है?