चमोली (उत्तराखंड): अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत चीन सीमा पर सेना और आईटीबीपी के जवानों ने योगाभ्यास किया. इस दौरान जवान बर्फ से घिरी चोटियों के बीच योगा करते नजर आए. भारत के प्रथम गांव माना से लेकर औली, पिथौरागढ़ के गुंजी, मिर्थी, नाभीढांग समेत ऊंचाई पर स्थित चौकियां पर जवानों ने योग कर दुनिया को फिट रहने का संदेश दिया.
भारत चीन बॉर्डर पर हिमवीरों का योगः बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारत चीन सीमा पर स्थित गुंजी, नाभीढांग में आईटीबीपी के 7वीं बटालियन ने योगाभ्यास किया. जहां हिमवीरों ने बर्फीली घाटियों में योग किया. इसके अलावा आईटीबीपी यानी भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने चमोली जिले के औली में बर्फ के बीच खड़े होकर योगाभ्यास किया. खास बात ये रही कि हिमवीर महिलाएं भी बर्फ में योग करतीं नजर आईं.
-
On the occasion of #International Day of Yoga, 7th Battalion ITBP, Mirthi, Uttarakhand organised yoga session at Gunji, Navidang & other high altitude locations. pic.twitter.com/JY5WpDVc8v
— ITBP (@ITBP_official) June 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">On the occasion of #International Day of Yoga, 7th Battalion ITBP, Mirthi, Uttarakhand organised yoga session at Gunji, Navidang & other high altitude locations. pic.twitter.com/JY5WpDVc8v
— ITBP (@ITBP_official) June 21, 2023On the occasion of #International Day of Yoga, 7th Battalion ITBP, Mirthi, Uttarakhand organised yoga session at Gunji, Navidang & other high altitude locations. pic.twitter.com/JY5WpDVc8v
— ITBP (@ITBP_official) June 21, 2023
देश के प्रथम गांव माणा में योग शिविरः वहीं, भू बैकुंठ बदरीनाथ धाम और देश के प्रथम गांव माणा में योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. जहां जिला प्रशासन की ओर से वाइब्रेंट विलेज माणा में योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें दुनियाभर के योग प्रेमियों ने हिस्सा लिया. इस योग शिविर में योगाचार्यों ने योग के महत्व को बताया. उनका कहना था कि योग के जरिए शारीरिक अंगों के साथ मन, मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन लाया जा सकता है. नियमित योगाभ्यास से शारीरिक और मानसिक समस्याओं से भी निजात पाई जा सकती है.
बदरीनाथ मंदिर परिसर में योगः बदरीनाथ धाम के मंदिर परिसर में भी जिला प्रशासन की ओर से योग शिविर लगाया गया. जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सुनील रतूड़ी ने बताया कि योग शिविर में 50 से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया और योग आचार्य से योग के गुर सीखे.