जयपुर. राजधानी जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में आईटीबीपी के जवान के सुसाइड का प्रयास करने का मामला सामने आया है. चुनावी ड्यूटी में तैनात आईटीबीपी जवान पश्चिम बंगाल निवासी मनोज विश्वास ने खुदकुशी करने की कोशिश की. वहीं, सूचना के बाद पुलिस और आईटीबीपी के कमांडेंट मौके पर पहुंचे और जवान को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. साथ ही बताया गया कि फिलहाल जवान की हालत नाजुक बनी हुई है. पूरे मामले की कानोता थाना पुलिस जांच कर रही है.
कानोता थाना अधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि आईटीबीपी जवान मनोज विश्वास आनंद कॉलेज में ठहरा हुआ था. सोमवार सुबह जवान शेविंग कर रहा था. इस दौरान उसने खुदकुशी करने की कोशिश की. इसके बाद उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल भर्ती करवाया गया. वहीं, हालत अधिक गंभीर होने पर उसे सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आईटीबीपी के कमांडेंट ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें - बानसूर के ITBP जवान की दिल्ली में गोली मारकर हत्या, आज पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
पुलिस की ओर से बताया गया कि आईटीबीपी जवान मनोज विश्वास पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. चुनावी ड्यूटी के दौरान जयपुर में उसकी पोस्टिंग की गई थी, जहां जवान ने सोमवार को खुदकुशी करने की कोशिश की. फिलहाल तक इसके पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है. ऐसे में पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. साथ ही घटना के दौरान मौके पर मौजूद रहे अन्य जवानों से भी पूछताछ की गई.