ETV Bharat / bharat

Income Tax Raid: शरद पवार के करीबी व कंस्ट्रक्शन कारोबारी के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी - कंस्ट्रक्शन कारोबारी के ऑफिस पर आईटी रेड

महाराष्ट्र के पुणे में जाने-माने कंस्ट्रक्शन कारोबारी और एनसीपी अध्यक्ष व सांसद शरद पवार के करीबी माने जाने वाले अनिरुद्ध देशपांडे के ऑफिस में बुधवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान विभाग ने कुल 8 ठिकानों की तलाशी ली.

IT raid on businessman close to Sharad Pawar
शरद पवार के करीबी कारोबारी के यहां आईटी रेड
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 8:14 PM IST

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में आयकर विभाग ने बुधवार सुबह से ही एक बड़े छापेमारी अभियान को अंजाम दिया. यह छापेमारी एनसीपी अध्यक्ष और सांसद शरद पवार के करीबी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी अनिरुद्ध देशपांडे के ऑफिस पर की गई है.

बुधवार सुबह से पुणे शहर में आठ जगहों पर यह छापेमारी की गई. आयकर विभाग की टीम ने पुणे में प्रवेश किया और सिटी ग्रुप के कार्यालय पर छापा मारा, जो अनिरुद्ध देशपांडे का निर्माण व्यवसाय समूह है. पिछले कुछ दिनों से पुणे में निर्माण व्यवसाय के मालिकों के ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं. लेकिन यह छापेमारी मुख्य रूप से अमोनोरा टाउनशिप पर की गई, जो इस शहर समूह से संबंधित है.

सिटी ग्रुप साइट्स पुणे में कई प्रमुख स्थानों पर चल रही हैं और अनिरुद्ध देशपांडे का सिटी ग्रुप पुणे में निर्माण व्यवसाय में एक बड़ा नाम है. वह हडपसर क्षेत्र में अमनोरा टाउन नामक अपनी बस्ती के लिए प्रसिद्ध है. अनिरुद्ध देशपांडे के तमाम राजनीतिक दलों से अच्छे संबंध भी माने जाते हैं, ऐसे में अब देखना होगा कि आयकर विभाग को इस छापेमारी से क्या जानकारी मिलती है.

पढ़ें: IT Raid At BBC Office: बीबीसी के दफ्तरों पर दूसरे दिन भी रेड जारी, अमेरिका ने दिया ये बड़ा बयान

चूंकि अनिरुद्ध देशपांडे शरद पवार के करीबी घेरे में हैं, इसलिए कई लोगों ने आयकर विभाग की कार्रवाई पर ध्यान दिया है. गौरतलब है कि आयकर विभाग ने मंगलवार को बीबीसी न्यूज एजेंसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर भी एक सर्वे किया था. आयकर विभाग की इस कार्रवाई से भी हड़कंप मच गया था. इसके बाद बुधवार को पुणे में आयकर विभाग की ओर से छापेमारी राजनितिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गई है.

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में आयकर विभाग ने बुधवार सुबह से ही एक बड़े छापेमारी अभियान को अंजाम दिया. यह छापेमारी एनसीपी अध्यक्ष और सांसद शरद पवार के करीबी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी अनिरुद्ध देशपांडे के ऑफिस पर की गई है.

बुधवार सुबह से पुणे शहर में आठ जगहों पर यह छापेमारी की गई. आयकर विभाग की टीम ने पुणे में प्रवेश किया और सिटी ग्रुप के कार्यालय पर छापा मारा, जो अनिरुद्ध देशपांडे का निर्माण व्यवसाय समूह है. पिछले कुछ दिनों से पुणे में निर्माण व्यवसाय के मालिकों के ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं. लेकिन यह छापेमारी मुख्य रूप से अमोनोरा टाउनशिप पर की गई, जो इस शहर समूह से संबंधित है.

सिटी ग्रुप साइट्स पुणे में कई प्रमुख स्थानों पर चल रही हैं और अनिरुद्ध देशपांडे का सिटी ग्रुप पुणे में निर्माण व्यवसाय में एक बड़ा नाम है. वह हडपसर क्षेत्र में अमनोरा टाउन नामक अपनी बस्ती के लिए प्रसिद्ध है. अनिरुद्ध देशपांडे के तमाम राजनीतिक दलों से अच्छे संबंध भी माने जाते हैं, ऐसे में अब देखना होगा कि आयकर विभाग को इस छापेमारी से क्या जानकारी मिलती है.

पढ़ें: IT Raid At BBC Office: बीबीसी के दफ्तरों पर दूसरे दिन भी रेड जारी, अमेरिका ने दिया ये बड़ा बयान

चूंकि अनिरुद्ध देशपांडे शरद पवार के करीबी घेरे में हैं, इसलिए कई लोगों ने आयकर विभाग की कार्रवाई पर ध्यान दिया है. गौरतलब है कि आयकर विभाग ने मंगलवार को बीबीसी न्यूज एजेंसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर भी एक सर्वे किया था. आयकर विभाग की इस कार्रवाई से भी हड़कंप मच गया था. इसके बाद बुधवार को पुणे में आयकर विभाग की ओर से छापेमारी राजनितिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.