बेंगलुरु : कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े कई स्थानों पर आयकर (आईटी) विभाग की टीमों ने गुरुवार को एक साथ छापामारी की है. बताया जा रहा है कि इन संस्थानों पर कर चोरी का संदेह है. आयकर विभाग को सुचना मिली थी कि राज्य में स्थित शैक्षणिक संस्थानों खुलेआम टैक्स चोरी कर रहे हैं. वे टैक्स में चोरी काफी लंबे समय से करते आ रहे हैं. हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन सूत्रों के अनुसार आईटी के अधिकारी सुबह से ही बेंगलुरू में स्थित श्री कृष्णदेवराय शिक्षा संस्थान, रेवा विश्वविद्यालय और दिव्यश्री संस्थान और अन्य स्थानो पर छापा मारा था. एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की वजह से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी. कॉरपोरेट कार्यालयों और शिक्षा संस्थान की इमारतों दोनों पर 10 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई.
सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक और गोवा से आई-टी अधिकारियों की टीम छापेमारी के लिए आयी है. उस टीम में आयकर विभाग के लगभग 250 अधिकारी शामिल हैं. आयकर विभाग को शिकायत मिली थी कि शैक्षणिक संस्थान विदेशी छात्रों से एडमिशन के नाम पर मोटा शुल्क वसूलते हैं. इसके साथ ही वह स्थानीय छात्रों को एडमिशन देने में अनावश्यक आनाकानी करते हैं. जिससे छात्र परेशान होकर एडमिशन नहीं लेते हैं. फिर संस्थान उन सीटों को विदेशी छात्र को मोटी रकम के बदले बेच देते हैं. इसके अलावा वसूले गए रकम पर वे कोई टैक्स भी अदा नहीं करते हैं.
एएनआई