ETV Bharat / bharat

DMK नेता ई वी वेलु के ठिकानों पर आईटी छापेमारी

डीएमके के वरिष्ठ नेता ई वी वेलु के ठिकानों पर आयकर विभाग ने दूसरे दिन भी छापेमारी की. वेलु तिरुवन्नमलई सीट से डीएमके उम्मीदवार हैं. वह पांच बार इस सीट से विधायक रहे हैं और डीएमके सरकार में खाद्य मंत्री रह चुके हैं.

आईटी छापेमारी
आईटी छापेमारी
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 7:38 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग लगातार छापेमार कार्रवाई कर रहा है. कोयंबटूर के 50 से ज्यादा अधिकारियों ने शुक्रवार को भी डीएमके के वरिष्ठ नेता और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार ईवी वेलु के ठिकानों पर छापेमारी की.

बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को ई वी वेलु से जुड़े अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारे थे. द्रमुक ने छापेमारी को 'राजनीतिक रूप से प्रेरित' तथा सत्ता का 'दुरुपयोग' करार देते हुए इसकी निंदा की और सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक तथा उसके गठबंधन साझेदार भाजपा को इसके लिये जिम्मेदार बताया.

सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध कर चोरी के मामले में छापेमारी हुई है. राज्य के विपक्षी दल द्रमुक के एक प्रमुख नेता वेलु के कई ठिकानों पर छापे मारे गये हैं. वेलु का संबंध तमिलनाडु के तिरुवन्नमलई जिले से है.

द्रमुक के महासचिव दुरईमुरुगन ने कहा था कि आयकर अधिकारियों ने तिरुवन्नमलुई में वेलु के आवास तथा उसने संबंधित अन्य ठिकानों पर छापे मारे हैं.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के स्टालिन के बाद दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले दुरईमुरुगन ने मीडिया को बताया था कि द्रमुक इस छापेमारी को राजनीतिक रूप से प्रेरित मानती है.

उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने एक कॉलेज समेत वेलु के एक अतिथि गृह पर भी छापेमारी की, जहां स्टालिन ठहरे हुए हैं. यह निंदनीय है.

दुरईमुरुगन ने कहा, ये कार्रवाई द्रमुक का मनोबल नहीं गिरा सकती, उल्टा इससे केवल सहानुभूति तथा वोट हासिल होंगे.

द्रमुक नेता ने कहा कि अन्नाद्रमुक ने भाजपा नीत केन्द्र सरकार के साथ मिलकर छापेमारी का षड़यंत्र रचा, क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी को अपने सामने करारी हार दिखाई दे रही है.

पढ़ें- निकिता हत्याकांड : दोषी तौसीफ और रेहान को उम्रकैद की सजा

दुरईमुरुगन ने छापेमारी को सत्ता का 'दुरुपयोग' और लोकतंत्र विरोधी करार देते हुए इसकी निंदा की और कहा कि अन्नाद्रमुक तथा भाजपा उनकी पार्टी को चुनाव में नहीं हरा पाएंगी.

गौरतलब है कि तमिलनाडु में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और पिछले कई सप्ताह से आयकर विभाग के अधिकारी राज्य के राजनीतिक पदाधिकारियों सहित कई लोगों के यहां छापेमारी कर रहे हैं.

चेन्नई : तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग लगातार छापेमार कार्रवाई कर रहा है. कोयंबटूर के 50 से ज्यादा अधिकारियों ने शुक्रवार को भी डीएमके के वरिष्ठ नेता और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार ईवी वेलु के ठिकानों पर छापेमारी की.

बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को ई वी वेलु से जुड़े अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारे थे. द्रमुक ने छापेमारी को 'राजनीतिक रूप से प्रेरित' तथा सत्ता का 'दुरुपयोग' करार देते हुए इसकी निंदा की और सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक तथा उसके गठबंधन साझेदार भाजपा को इसके लिये जिम्मेदार बताया.

सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध कर चोरी के मामले में छापेमारी हुई है. राज्य के विपक्षी दल द्रमुक के एक प्रमुख नेता वेलु के कई ठिकानों पर छापे मारे गये हैं. वेलु का संबंध तमिलनाडु के तिरुवन्नमलई जिले से है.

द्रमुक के महासचिव दुरईमुरुगन ने कहा था कि आयकर अधिकारियों ने तिरुवन्नमलुई में वेलु के आवास तथा उसने संबंधित अन्य ठिकानों पर छापे मारे हैं.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के स्टालिन के बाद दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले दुरईमुरुगन ने मीडिया को बताया था कि द्रमुक इस छापेमारी को राजनीतिक रूप से प्रेरित मानती है.

उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने एक कॉलेज समेत वेलु के एक अतिथि गृह पर भी छापेमारी की, जहां स्टालिन ठहरे हुए हैं. यह निंदनीय है.

दुरईमुरुगन ने कहा, ये कार्रवाई द्रमुक का मनोबल नहीं गिरा सकती, उल्टा इससे केवल सहानुभूति तथा वोट हासिल होंगे.

द्रमुक नेता ने कहा कि अन्नाद्रमुक ने भाजपा नीत केन्द्र सरकार के साथ मिलकर छापेमारी का षड़यंत्र रचा, क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी को अपने सामने करारी हार दिखाई दे रही है.

पढ़ें- निकिता हत्याकांड : दोषी तौसीफ और रेहान को उम्रकैद की सजा

दुरईमुरुगन ने छापेमारी को सत्ता का 'दुरुपयोग' और लोकतंत्र विरोधी करार देते हुए इसकी निंदा की और कहा कि अन्नाद्रमुक तथा भाजपा उनकी पार्टी को चुनाव में नहीं हरा पाएंगी.

गौरतलब है कि तमिलनाडु में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और पिछले कई सप्ताह से आयकर विभाग के अधिकारी राज्य के राजनीतिक पदाधिकारियों सहित कई लोगों के यहां छापेमारी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.