ETV Bharat / bharat

पेगासस जासूसी : पत्रकार विजयता सिंह बोलीं, यह थोड़ा विचलित करने वाला - पेगासस जासूसी

'द हिंदू' अखबार की पत्रकार विजयता सिंह (Vijaita Singh) उन 40 पत्रकारों में शामिल हैं, जो पेगासस स्पाइवेयर के जरिए निगरानी का निशाना बने. पेगासस जासूसी विवाद पर 'ईटीवी भारत' से प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह थोड़ा विचलित करने वाला है.

विजयता सिंह
विजयता सिंह
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 6:32 AM IST

नई दिल्ली: पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus spyware) का इस्तेमाल कर एक अज्ञात एजेंसी ने फोन टैपिंग के माध्यम से करीब 40 पत्रकारों की निगरानी की. 'द हिंदू' अखबार की उन पत्रकारों में से एक विजयता सिंह से 'ईटीवी भारत' ने बात की. विजयता सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों को कवर करती हैं.

प्रमुख अंग्रेजी दैनिक की पत्रकार विजयता सिंह ने कहा, 'यह थोड़ा विचलित करने वाला है लेकिन मैं यह अनुमान लगाना नहीं चाहूंगी कि यह किसने किया. मैं 'द हिंदू' के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा बीट और जो भी जानकारी कवर करती हूं वह मेरे पत्रकारिता से जुड़े कर्तव्यों का हिस्सा है.'

ईटीवी भारत से बातचीत

इस मामले पर पहली रिपोर्ट रविवार देर रात प्रकाशित हुई, जिसने सबसे पहले उन पत्रकारों के नाम जारी किए जिन्हें कथित तौर पर भारत में फोन टैपिंग द्वारा निशाना बनाया गया था.
इन रिपोर्टों के अनुसार, माना जाता है कि हजारों टेलीफोन नंबरों का डेटाबेस एक इजरायली निगरानी प्रौद्योगिकी फर्म के पेगासस सॉफ्टवेयर ( Pegasus software) के माध्यम से लीक हुआ. 300 से अधिक भारतीय मोबाइल नंबर भी इसमें शामिल हैं, जिन लोगों के फोन टैप किए गए हैं उनमें मंत्री, विपक्षी नेता, पत्रकार, कानूनी समुदाय, सरकारी अधिकारी, मानवाधिकार कार्यकर्ता और कई अन्य शामिल हैं.

इस निगरानी के पीछे के कारण के बारे में पूछे जाने पर विजयता सिंह ने जवाब दिया, 'मुझे नहीं पता क्योंकि मैंने स्टोरी पर काम नहीं किया है इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी.'
उन्होंने यह कहते हुए टिप्पणी करने से भी इनकार कर दिया कि 'क्या यह लोकतंत्र पर हमला है, मैं कोई राय नहीं देना चाहूंगी क्योंकि मैं पहले एक रिपोर्टर हूं. मैं तथ्यों के आधार पर और बिना किसी अलंकरण (embellishments) के स्टोरी फाइल करती हूं. हम यही करते हैं.

अब ताजा रिपोर्टों के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी, रणनीतिकार प्रशांत किशोर, तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी के नाम भी इजरायली स्पाइवेयर पेगासस के कई संभावित लक्ष्यों में शामिल हैं.

पढ़ें- पेगासस पर राजनीति : कांग्रेस ने मांगा शाह का इस्तीफा, मोदी की भी हो जांच

पढ़ें- पेगासस विवाद : निशाने पर राहुल और उनके करीबी ?

पढ़ें- पूर्व CJI गोगोई पर आरोप लगाने वाली महिलाओं के फोन पर भी नजर, और कौन-कौन हैं सूची में, जानें

नई दिल्ली: पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus spyware) का इस्तेमाल कर एक अज्ञात एजेंसी ने फोन टैपिंग के माध्यम से करीब 40 पत्रकारों की निगरानी की. 'द हिंदू' अखबार की उन पत्रकारों में से एक विजयता सिंह से 'ईटीवी भारत' ने बात की. विजयता सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों को कवर करती हैं.

प्रमुख अंग्रेजी दैनिक की पत्रकार विजयता सिंह ने कहा, 'यह थोड़ा विचलित करने वाला है लेकिन मैं यह अनुमान लगाना नहीं चाहूंगी कि यह किसने किया. मैं 'द हिंदू' के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा बीट और जो भी जानकारी कवर करती हूं वह मेरे पत्रकारिता से जुड़े कर्तव्यों का हिस्सा है.'

ईटीवी भारत से बातचीत

इस मामले पर पहली रिपोर्ट रविवार देर रात प्रकाशित हुई, जिसने सबसे पहले उन पत्रकारों के नाम जारी किए जिन्हें कथित तौर पर भारत में फोन टैपिंग द्वारा निशाना बनाया गया था.
इन रिपोर्टों के अनुसार, माना जाता है कि हजारों टेलीफोन नंबरों का डेटाबेस एक इजरायली निगरानी प्रौद्योगिकी फर्म के पेगासस सॉफ्टवेयर ( Pegasus software) के माध्यम से लीक हुआ. 300 से अधिक भारतीय मोबाइल नंबर भी इसमें शामिल हैं, जिन लोगों के फोन टैप किए गए हैं उनमें मंत्री, विपक्षी नेता, पत्रकार, कानूनी समुदाय, सरकारी अधिकारी, मानवाधिकार कार्यकर्ता और कई अन्य शामिल हैं.

इस निगरानी के पीछे के कारण के बारे में पूछे जाने पर विजयता सिंह ने जवाब दिया, 'मुझे नहीं पता क्योंकि मैंने स्टोरी पर काम नहीं किया है इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी.'
उन्होंने यह कहते हुए टिप्पणी करने से भी इनकार कर दिया कि 'क्या यह लोकतंत्र पर हमला है, मैं कोई राय नहीं देना चाहूंगी क्योंकि मैं पहले एक रिपोर्टर हूं. मैं तथ्यों के आधार पर और बिना किसी अलंकरण (embellishments) के स्टोरी फाइल करती हूं. हम यही करते हैं.

अब ताजा रिपोर्टों के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी, रणनीतिकार प्रशांत किशोर, तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी के नाम भी इजरायली स्पाइवेयर पेगासस के कई संभावित लक्ष्यों में शामिल हैं.

पढ़ें- पेगासस पर राजनीति : कांग्रेस ने मांगा शाह का इस्तीफा, मोदी की भी हो जांच

पढ़ें- पेगासस विवाद : निशाने पर राहुल और उनके करीबी ?

पढ़ें- पूर्व CJI गोगोई पर आरोप लगाने वाली महिलाओं के फोन पर भी नजर, और कौन-कौन हैं सूची में, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.