श्रीनगर: भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने शनिवार को लद्दाख के उच्च पर्वतीय क्षेत्र में उस विदेशी पर्वतारोही को बचा लिया, जिन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही थी. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. रक्षा प्रवक्ता कर्नल इमरोन मुसावी ने बताया कि शनिवार को सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर 114 हेलीकॉप्टर इकाई को मार्खा घाटी के निकट निमालिंग शिविर से 'केसवैक' (आकस्मिक निकासी) के लिए एक कॉल आई. कर्नल मुसावी ने बताया कि इजराइल के रहने वाले नोआम गिल को ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्र में सांस लेने में कठिनाई हो रही थी.
पढ़ें: कारगिल सेक्टर में इतालवी पर्वतारोही को बचाने के लिए वायुसेना ने तैनात किया चीतल हेलीकॉप्टर
उनका ऑक्सीजन स्तर 68 प्रतिशत तक गिर गया था. उन्होंने बताया कि उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गिल को घाटी से हवाई मार्ग से सुरक्षित निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि विंग कमांडर आशीष कपूर के नेतृत्व में बचाव दल ने इस महत्वपूर्ण मिशन के लिए उड़ान भरी. कर्नल मुसावी ने बताया कि लगभग 45 मिनट में बचाव दल मौके पर पहुंच गया. उन्होंने बताया कि गिल को वहां से लेकर बचाव दल ने तुरंत उड़ान भरी और लेह में उतर गया.