ETV Bharat / bharat

दार्जिलिंग के होटल में मृत मिला इजरायली नागरिक - पश्चिम बंगाल क्राइम न्यूज

पश्चिम बंगाल में एक इजरायली नागरिक होटल में मृत मिला (Israeli national found dead). घटना दार्जिलिंग के एक होटल की है. इजराइली नागरिक 27 सितंबर को वहां पहुंचा था.

Israeli national found dead at Darjeeling hotel room
मृत मिला इजरायली नागरिक
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 5:55 PM IST

दार्जिलिंग : एक इजरायली नागरिक गुरुवार सुबह अपने होटल के कमरे में मृत पाया गया. विदेशी नागरिक की पहचान 29 वर्षीय नाथन लेवी (Nathan Levy) के रूप में हुई, जो 27 सितंबर को दार्जिलिंग हिल्स के संदकफू पहुंचे और होटल शेरपा शैले में ठहरे थे.

दार्जिलिंग के जिलाधिकारी एस पोन्नम्बलम ने इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने कहा 'हमें सूचना मिली कि इज़राइल से एक विदेशी नागरिक की आज संदकफू में मृत्यु हो गई है. उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस प्रशासन आगे की कार्रवाई कर रहा है.'

उन्होंने यह भी कहा कि इसकी सूचना गृह विभाग को भी भेज दी गई है जहां से दूतावास को इस संबंध में अवगत कराया जाएगा. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच में ये नेचुरल डेथ लग रही है. पुलिस ने कहा, 'लेकिन हम इस स्तर पर कुछ भी निर्णायक रूप से नहीं कह सकते क्योंकि पोस्टमार्टम और अन्य औपचारिकताएं बाकी हैं.'

पढ़ें- ऋषिकेश के आश्रम में मलेशिया के नागरिक की मौत, हार्ट अटैक बताया जा रहा है कारण

दार्जिलिंग : एक इजरायली नागरिक गुरुवार सुबह अपने होटल के कमरे में मृत पाया गया. विदेशी नागरिक की पहचान 29 वर्षीय नाथन लेवी (Nathan Levy) के रूप में हुई, जो 27 सितंबर को दार्जिलिंग हिल्स के संदकफू पहुंचे और होटल शेरपा शैले में ठहरे थे.

दार्जिलिंग के जिलाधिकारी एस पोन्नम्बलम ने इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने कहा 'हमें सूचना मिली कि इज़राइल से एक विदेशी नागरिक की आज संदकफू में मृत्यु हो गई है. उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस प्रशासन आगे की कार्रवाई कर रहा है.'

उन्होंने यह भी कहा कि इसकी सूचना गृह विभाग को भी भेज दी गई है जहां से दूतावास को इस संबंध में अवगत कराया जाएगा. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच में ये नेचुरल डेथ लग रही है. पुलिस ने कहा, 'लेकिन हम इस स्तर पर कुछ भी निर्णायक रूप से नहीं कह सकते क्योंकि पोस्टमार्टम और अन्य औपचारिकताएं बाकी हैं.'

पढ़ें- ऋषिकेश के आश्रम में मलेशिया के नागरिक की मौत, हार्ट अटैक बताया जा रहा है कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.