नई दिल्ली : भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और इज़राइल, दोनों में मानवता के लिए शांति और कल्याण करने की दिशा में मिलकर काम करने की क्षमता है. वहीं भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने दिल्ली और इज़राइल के संबंधों को लेकर बात की और कहा कि मैं दिल्ली में रहता हूं. इसलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमारे भी मुख्यमंत्री हैं और मुझे उनसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन के बीच दिल्ली सचिवालय में मुलाकात हुई. इस बैठक में दिल्ली और इज़राइल के बीच संबंधों को कैसे बढ़ाया जा सकता है? दोनों नेताओं ने मजबूत संबंधों के बारे में बात की. साथ ही दोनों नेताओं ने इस बात पर भी विचार-विमर्श किया कि कैसे दिल्ली और इज़राइल एक-दूसरे को अधिक कुशल बनने में मदद कर सकते हैं और प्रगति व विकास की दिशा में मिलकर काम कर सकते हैं.
![मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन के बीच दिल्ली सचिवालय में मुलाकात हुई.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-aap-vis-7201753_17052022175829_1705f_1652790509_12.jpg)
इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और इज़राइल दोनों में मानवता के लिए शांति और कल्याण करने की दिशा में मिलकर काम करने की क्षमता है. इस दौरान भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की.