पुणे : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में हाल ही में गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों से बड़ी जानकारी हाथ लगी है. एनआईए को जांच पड़ताल से पता चला कि इन आतंकियों ने पूणे में सीरियल बम ब्लास्ट की ब्लूप्रिंट तैयार किया था. इसके लिए उन्हें सीरिया से वित्तीय सहायता भी मिली थी. गौरतलब है कि सोमवार को एनआई ने विशेष अदालत में आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में चार्जशीट दायर की.
चार्जशीट में एनआईए ने बताया कि ये आतंकी देश की सुरक्षा और अखंडता को खतरे में डालने की कोशिश कर रहे थे. एनआईए ने इस आरोप पत्र में यह भी बताया कि इसके लिए उन्हें विदेशों से वित्तीय सहायता भी मिल रही थी. आतंकियों के खिलाप भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत विशेष अदालत में चार्जशीट दायर किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आईएसआईएस के लिए धन इकट्ठा करने और जुटाने का आरोप लगाया गया है.
आरोपियों में मोहम्मद याकूब साकी, शामिल साकिब नाचन, अब्दुल कादिर, नसीरुद्दीन काजी, मोहम्मद इमरान, जुल्फिकार अली और आकिफ अतीक नाचन शामिल हैं. एनआईए ने हाल ही में झारखंड के हजारीबाग स्थित न्यू महमूदा हाउस से मोहम्मद शाहनवाज आलम को गिरफ्तार किया था. शाहनवाज आलम का पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में पहले गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों से सीधा संबंध था.
पढ़ें : राजस्थान के कोटा में NIA की दबिश, PFI से जुड़े संदिग्धों को लिया हिरासत में