नई दिल्ली : क्या पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर आईएसआई एजेंट है ? क्या पाकिस्तान ने उसे जानबूझकर भेजा है ? क्या आईएसआई सीमा मॉड्यूल की टेस्टिंग कर रहा है ? भारतीय खुफिया एजेंसी के सामने ऐसे ही कई सारे सवाल हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है. पहली नजर में भी किसी को उसका पबजी वाला लव स्टोरी पच नहीं रहा है. ऐसा लग रहा है कि वह बहुत ही 'शातिराना' तरीके से सारा गेम खेल रही है.
सीमा हैदर को लेकर मीडिया में भारतीय खुफिया एजेंसी के हवाले से कुछ खबरें आई हैं. इसके अनुसार सीमा को संभवतः एक योजना बनाकर नेपाल के रास्ते भारत भेजा गया. सूत्रों के मुताबिक उसके बच्चों को भी पूरी ट्रेनिंग दी गई है. एजेंसी के मुताबिक आम तौर पर सेक्स रैकेट या फिर ह्यूमन ट्रैफिकिंग के लिए इस तरह के ट्रिक्स अपनाए जाते हैं. उनके अनुसार अगर किसी को भी एक देश से दूसरे देश में इस माध्यम से जाना होता है, तो ऐसे ही पैंतरे अपनाते हैं.
एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का प्रतिनिधि या एजेंट, किसी भी व्यक्ति को भारत भेजने से पहले अच्छी तरह से भारत की भाषा में ट्रेनिंग देता है. सीमा मामले में भी ऐसा ही हुआ है. खुफिया एजेंसियां उनसे जुड़े पूरे ब्योरे को जुटाने में लगी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 13 मई को सीमा हैदर और सचिन ठाकुर नेपाल से भारत आए थे.
हालांकि, खुफिया एजेंसियों का कहना है कि उस दिन के सीसीटीवी फुटेज में इन्हें नेपाल बॉर्डर पर स्पॉट नहीं किया गया. सीसीटीवी फुटेज इंडिया-नेपाल बॉर्डर पर स्थित सुनौली सेक्टर और सीतामढ़ी सेक्टर का खंगाला गया था. सीमा और सचिन से पूछताछ में जो जानकारी मिली, उसके आधार पर आईबी जांच कर रही है. जिन-जिन लोकेशंस को लेकर इन दोनों ने जानकारी साझा की, वहां के सीसीटीवी फुटेज को जुटाया जा रहा है.
एजेंसी को शक है कि सीमा को किसी एजेंट ने भारत में दाखिल करवाया है. इसलिए वह नेपाल सीमा पर स्थित चेक पोस्ट संबंधित पूरी जानकारी दरयाफ्त कर रही है. सीमा को लेकर कई सारे ऐसे सवाल हैं, जिनको लेकर न तो सचिन और न ही खुद सीमा सही जानकारी दे पा रही है.
मीडिया रिपोर्ट में जो जानकारी आई है, उसके अनुसार सीमा पांचवीं पास है ? ऐसे में सवाल उठता है कि उसने चार-पांच पासपोर्ट कहां से इकट्ठा कर लिए ? क्या एक महिला दिन-भर पबजी गेम में व्यस्त रहती है और उसके घरवाले उसे कुछ नहीं कहते हैं ? क्या परिवार के प्रति उसकी कोई जवाबदेही नहीं है. उनके बच्चे क्या कर रहे थे ? वे किस स्कूल में पढ़ते थे ? बिना बच्चों के वह सचिन से कैसे मिल पाती थी ? और वह एक बार बॉर्डर क्रॉस करती थी, तो उसकी मदद कौन करता था ?
सवाल ये भी है कि अगर उसने मकान बेचकर पैसे अर्जित किए, तो फिर मकान बेचने की जानकारी उनके परिवार के दूसरे सदस्यों को क्यों नहीं दी गई ? यहां तक कि उसके कथित पति को भी इसके बारे में नहीं पता था. सबसे बड़ी बात यह है कि उसने मोबाइल चैट क्यों डिलीट कर दी. जब वह एक देश से दूसरे देश जाती थी, तो वह नए मोबाइल का यूज करती थी, ऐसा क्यों.
मीडिया में यह जानकारी भी सामने आई है कि सीमा के चाचा और भाई पाकिस्तानी फौज में हैं. यह खुलासा सीमा के पति गुलाम हैदर ने किया है. गुलाम ने यह भी कहा कि सीमा ने घर से भागकर हमसे शादी की थी. गुलाम ने यह भी कहा कि अगर सीमा सऊदी अरब में रहना चाहती है, तो हम इसका स्वागत करेंगे. ये सारे सवाल यह संदेह पैदा करते हैं कि सीमा हो न हो पाकिस्तान की जासूस हो और एक बार जब वह एक्सपोज हो गई, तो उसने कहानी गढ़नी शुरू कर दी. वैसे, सीमा दावा करती है कि वह गुलाम हैदर को पहले ही छोड़ चुकी है.
सीमा ने इंस्टाग्राम पर नौ बार अपना यूजर नाम बदला. क्या यह संदेह पैदा करने वाला एक्शन नहीं है. फरवरी 2022 में उसने यहां पर अपना अकाउंट खोला था. इस इंस्टाग्राम पर वह अपना वीडियो डालती थी. उधर पाकिस्तान के एक मौलाना जो सिंध क्षेत्र के हैं, उन्होंने कहा कि अगर सीमा को पाकिस्तान भेजा जाता है, तो उसे सजा दी जाएगी और वह मौत की सजा होगी.
यहां सीमा दावा कर रही है कि अब वह हिंदू बन चुकी है. वह रबूपुरा के सचिन केसाथ ही जिंदगी व्यतीत करेगी. सचिन के हाथ में 'ऊं' का टैटू गुदा है. सीमा ने कहा कि अगर सचिन पाकिस्तान जाता, तो उसके साथ बहुत ही बुरा होता. इलिए वह खुद आ गई. सीमा ने कहा कि मेरी गलती यह है कि मैं बिना वीजा के ही यहां आ गई.
2019 में पहली बार सीमा और सचिन पबजी गेम के जरिए संपर्क में आए थे. उसके बाद दोनों ने अपने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए. सीमा के अनुसार दोनों की मुलाकात नेपाल में हुई. सीमा ने बताया क्योंकि उन्हें भारत का वीजा नहीं मिल रहा था, इसलिए वह नेपाल में मिली.
अप सवाल ये है कि नेपाल आने के लिए वह पाकिस्तान से दुबई गई, और वहां से नेपाल आई. फिर सचिन से मुलाकात के बाद सीमा पाकिस्तान लौट गई. उसके बाद वह अपने चार बच्चों को लेकर दुबई के रास्ते फिर नेपाल आई. और वहां से भारत आई. उसने दावा किया है कि नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में सचिन से शादी भी की.
उधर पाकिस्तान के कराची प्रांत में डकैतों ने हिंदुओं पर हमले किए हैं. इन दुर्दांत डकैतों का कहना है कि अगर सीमा को पाकिस्तान नहीं सौंपा गया, तो हमले जारी रखेंगे. पाकिस्तान ने वहां पर रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए सिर्फ हिंदू सुरक्षाबलों को तैनात किया है. इसको लेकर भी वहां पर विरोध हो रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान यह संदेश देना चाहता है कि हिंदू अपना ख्याल स्वयं रखें.
ये भी पढ़ें : सीमा हैदर को लेकर करणी सेना की चेतावनी, कहा-कार्रवाई करो नहीं तो हम बॉर्डर पर फेंक आएंगे