लखनऊ: आईआरसीटीसी और रेल प्रशासन ने मिलकर 18 दिन में भगवान राम से जुड़े सभी ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा कराने की योजना बनाई है. सात अप्रैल से शुरू हो रही इस यात्रा के दौरान अयोध्या, सीतामढ़ी, नंदीग्राम जनकपुर (नेपाल), बक्सर, काशी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नाशिक, हम्पी, रामेश्वरम, भद्राचलम और नागपुर का भ्रमण कराया जाएगा. इसके लिए भारत गौरव डीलक्स ट्रेन रवाना की जाएगी, जिसमें लगभग सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी.
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि इस ट्रेन से 156 यात्री भ्रमण कर सकेंगे. प्रति व्यक्ति एक लाख 14 हजार 65 रुपए से किराया प्रारंभ होगा. इसकी ईएमआई कराने की भी सुविधा भी दी जा रही है. 7500 किलोमीटर की यह यात्रा दिल्ली के सफदरजंग से शुरू होगी. डीलक्स ट्रेन में लखनऊ, कानपुर, इटावा, गाजियाबाद से भी यात्री सवार हो पाएंगे.
सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि पर्यटक ट्रेन में फर्स्ट एसी के चार और सेकेंड एसी के दो कोच लगाए गए हैं. दो रेल रेस्टोरेंट पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होंगे. विशेष रूप से तैयार की गई पैन्ट्री कार में तैयार करके यात्रियों को भोजन परोसा जाएगा. यात्रियों के लिए आधुनिक और स्वच्छ शौचालय, शावर क्यूबिकल, फुट मसाजर और मिनी लाइब्रेरी की भी सुविधा होगी.
प्रत्येक कोच में सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर और सीसीटीवी कैमरे भी उपलब्ध रहेंगे. यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु श्रीराम का जन्म स्थान अयोध्या होगा. यहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमान मंदिर और नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन कराया जाएगा. सीतामढ़ी में जानकी जन्मस्थान होते हुए नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर का दर्शन भी कराया जाएगा. अगला पड़ाव बक्सर होगा जहां रामरेखा घाट और पुरातन मंदिरों का भ्रमण कराया जाएगा.
इसके बाद काशी में प्रसिद्ध मंदिरों का भ्रमण कराने के साथ सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट की यात्रा बसों के जरिए कराई जाएगी. इस दौरान काशी, प्रयाग और चित्रकूट में विश्राम कराया जाएगा. चित्रकूट से चलने के बाद नासिक में पंचवटी और त्र्यंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण होगा. प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी में ट्रेन ठहरेगी. यहां पर अंजनी पर्वत स्थित श्री हनुमान जन्मस्थल और अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा. अगले पड़ाव में रामेश्वरम में शिव मंदिर व धनुषकोडी का दर्शन कराया जाएगा. इसके बाद तेलंगाना में स्थित भद्राचलम जिसे दक्षिण की अयोध्या भी कहा जाता है, का भ्रमण कराया जाएगा. इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव नागपुर होगा. पर्यटक रामटेक मंदिर का भ्रमण करेंगे.
पर्यटक ट्रेन का ये है किरायाः उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत चलने वाली इस ट्रेन का किराया फर्स्ट एसी में कूपे के लिए रुपये प्रति व्यक्ति किराया एक लाख 68 हजार 950 रुपए, केबिन के लिए एक लाख 46 हजार 545 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. सेकेंड एसी में यात्रा के लिए एक लाख 14 हजार 65 प्रति व्यक्ति शुल्क तय किया गया है.