नई दिल्ली : आईपीएस अधिकारी शिवगामी सुंदरी नंदा को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) के रूप में शिवगामी सुंदरी नंदा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इसको लेकर एक आदेश भी जारी कर दिया गया है.
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) से शनिवार को जारी एक आदेश के अनुसार, एसीसी ने नंदा की नियुक्ति के लिए गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जो इस पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से लेकर उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक प्रभावी रहेगा. यानी दिसंबर 2024 या अगले आदेश तक, या जो भी पहले हो. जानकारी के मुताबिक शिवगामी सुंदरी नंदा एजीएमयूटी कैडर की 1988-बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं. वह इस समय अपने होम कैडर में तैनात हैं.
ये भी पढ़ें - पूर्व आईएएस अधिकारी अरुण गोयल चुनाव आयुक्त नियुक्त
(आईएएनएस)