हैदराबाद : प्रशिक्षण पूरा कर चुके परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों की परेड छह अगस्त को होगी. इस दौैरान समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय होंगे.
यह जानकारी राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक अतुल करवाल (National Police Academy director atul karwal) ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि 178 लोगों ने प्रशिक्षण पूरा कर लिया है और वे सेवा के लिए तैयार हैं.
करवाल ने कहा कि परिवीक्षाधीन प्रशिक्षण पूरा कर चुके 71वें और 72वें बैच के आईपीएस अधिकारियों के लिए 6 अगस्त को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया है.
उन्होंने बताया कि 144 ने प्रशिक्षण पूरा कर लिया है और देश की सेवा के लिए तैयार हैं, इसके अलावा चार देशों के 34 विदेशी अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया. ये सभी पासिंग आउस परेड में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें - वायु सेना प्रमुख द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए इजराल पहुंचे