नई दिल्ली : बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत का जश्न (Celebrating the victory of Chennai Super Kings) मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अगले साल का आईपीएल भारत (IPL played in India only) में ही खेला जाएगा.
शाह ने कहा कि मुझे पता है कि आप सभी सीएसके को चेपॉक में खेलते देखने का इंतजार कर रहे हैं. खैर, वह क्षण बहुत दूर नहीं है. आईपीएल का 15वां सीजन भारत में होगा और दो नई टीमों के शामिल होने के साथ यह पहले से कहीं अधिक रोमांचक होगा.
अक्टूबर में राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की थी कि लखनऊ और अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी (Lucknow and Ahmedabad Franchisees) को आईपीएल सीजन 2022 में जोड़ा जाएगा. जिससे यह टूर्नामेंट का एकमात्र दूसरा सीजन बन जाएगा जिसमें दस टीमें शामिल होंगी.
आईपीएल का 2021 संस्करण (IPL 2021 edition) भारत में शुरू हुआ था लेकिन भाग लेने वाली फ्रेंचाइजी के टीमों में कई कोविड-19 मामले सामने आने के कारण इसे बीच में ही निलंबित कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें- IPL 2022 में हिस्सा लेने के बारे में सोचूंगा, अभी काफी समय है: एमएस धोनी
इसके बाद आईपीएल के दूसरे फेस को सितंबर-अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पूरा किया गया था. इससे पहले आईपीएल 2020 का भी पूरा सीजन यूएई में (Full season of IPL 2020 also in UAE) आयोजित हुआ था.
(पीटीआई-भाषा)