दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 32वां मुकाबला आज यानी 21 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है.
यशस्वी जायसवाल (49) और महिपाल लोमरोर (43) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉल्स ने यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 32वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 185 रन बनाकर ऑल आउट हुई.
-
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
5⃣ wickets for @arshdeepsinghh
3⃣ wickets for @MdShami11 #PBKS bowl out Rajasthan Royals for 185. #PBKS chase to begin shortly.
Scorecard 👉 https://t.co/odSnFtwBAF #VIVOIPL #PBKSvRR pic.twitter.com/hYrd5qg0vT
">Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2021
5⃣ wickets for @arshdeepsinghh
3⃣ wickets for @MdShami11 #PBKS bowl out Rajasthan Royals for 185. #PBKS chase to begin shortly.
Scorecard 👉 https://t.co/odSnFtwBAF #VIVOIPL #PBKSvRR pic.twitter.com/hYrd5qg0vTInnings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2021
5⃣ wickets for @arshdeepsinghh
3⃣ wickets for @MdShami11 #PBKS bowl out Rajasthan Royals for 185. #PBKS chase to begin shortly.
Scorecard 👉 https://t.co/odSnFtwBAF #VIVOIPL #PBKSvRR pic.twitter.com/hYrd5qg0vT
पंजाब किंग्स को अब जीत के लिए 186 रनों की जरूरत है. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक पांच विकेट मोहम्मद शमी ने तीन, जबकि इशान पोरेल और हरप्रीत बरार ने एक-एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें: टॉम लैथम ने पाकिस्तानी अधिकारियों को लेकर कही बड़ी बात
इससे पहले, पंजाब किग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाजी करने आए एविन लुईस और जयसवाल ने राजस्थान के लिए धुआंधार शुरुआत करते हुए 54 रनों की साझेदारी कर दी. जायसवाल ने 36 गेंदो में छह चौकों और दौ छक्कों की मदद से 49 रन बनाए, जबकि लुईस ने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सात चौकों और एक छक्के के सहारे 36 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: ECB और NZC बोर्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा पाकिस्तान
कप्तान संजु सैमसन ने चार रन बनाए. राजस्थान के बल्लेबाज लोमरोर ने अतिशी पारी खेलते हुए 17 गेंदो में दो चौकों और चार गगनचुंबी छक्कों के सहारे 43 रन बना दिए. ल्याम लिविंगस्टोन ने 25, रियान प्राग 4, राहुल तेवातिया 2, क्रिस मॉरिस 5, चेतन सकारिया 7 और कार्तिक त्यागी ने 1 रन बनाया, जबकि और मुस्तफिजुर रहमान 0 पर नाबाद रहे.