हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज की. इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद एक बार फिर जिंदा हो गई.
मुंबई इंडियंस ने इस बात को साबित कर दिया कि आखिर क्यों उसे सबसे सफल टीम कहा जाता है. इस जीत से एमआई का नेट रनरेट भी काफी बेहतर हुआ और टीम सीधे सातवें पायदान से पांचवें पायदान पर पहुंच गई.
-
A look at the Points Table after Match 51 of the #VIVOIPL 👇 #RRvMI pic.twitter.com/VwyvG4FKfP
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A look at the Points Table after Match 51 of the #VIVOIPL 👇 #RRvMI pic.twitter.com/VwyvG4FKfP
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021A look at the Points Table after Match 51 of the #VIVOIPL 👇 #RRvMI pic.twitter.com/VwyvG4FKfP
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021
राजस्थान रॉयल्स की हार के साथ ही उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई. मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में नौ विकेट पर महज 90 रन बनाने दिए और फिर 8.2 ओवर में महज दो विकेट गंवाकर 94 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: IPL: आज सम्मान की लड़ाई के लिए बैंगलोर से भिड़ेगी हैदराबाद, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) दोनों के खाते में अब 12-12 प्वॉइंट्स हो चुके हैं. नेट रनरेट के मामले में भी मुंबई इंडियंस ने केकेआर से फासला कुछ कम कर लिया है.
मुंबई इंडिसंस को अपना आखिरी लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलना है, जबकि केकेआर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 अक्टूबर को आखिरी लीग मैच खेलेगा.
यह भी पढ़ें: IPL: ईशान के धमाके से मुंबई ने राजस्थान को दी मात, Playoff में पहुंचने की उम्मीद बरकरार
इन दो मैचों के बाद प्लेऑफ की सूरत एकदम साफ हो जाएगी. चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके), दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पहले ही प्लेऑफ का टिकट कटा चुके हैं.