दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. मॉरिस को गुरुवार को आईपीएल-2021 के लिए हुई नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं, ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये की बोली के साथ सबसे महंगे भारतीय रहे. गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा. क्रिस मॉरिस के बाद काइल जेमिसन (न्यूजीलैंड) दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. जेमिसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा. इसी तरह, ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 14.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा.
IPL 2021: आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने मॉरिस, देखिए नीलामी की पूरी लिस्ट - ipl नीलामी 2021 खिलाड़ी
![IPL 2021: आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने मॉरिस, देखिए नीलामी की पूरी लिस्ट ipl 2021 auction](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10674513-thumbnail-3x2-harbhajan---copy-new.jpg?imwidth=3840)
22:39 February 18
22:33 February 18
![IPL 2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10674513_ipl-news.jpg)
कर्नाटक के 'अनकैप्ड' खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम ने भी 9.25 करोड़ रूपये में बिककर सुर्खियां बटोरीं. मौरिस आईपीएल नीलामी इतिहास में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए. अनकैप्ड (अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच नहीं खेला हो) स्पिन गेंदबाजी आल राउंडर गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रूपये की रिकार्ड राशि में खरीदा. 32 साल का ये क्रिकेटर अभी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के लिए बतौर नेट गेंदबाज भारतीय टीम के साथ है. तमिलनाडु के शाहरूख खान (जिनका नाम बालीवुड सुपरस्टार के नाम पर है) को उनके आधार मूल्य 20 लाख रूपये से 51 गुना से ज्यादा की राशि 5.25 करोड़ रूपये में खरीदा गया। शाहरूख हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में हैं.
20:12 February 18
अर्जुन तेंदुलकर का बेस प्राइस 20 लाख है. मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा. आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं.
20:12 February 18
हनुमा विहारी अनसोल्ड रहे. पवन नेगी का बेस प्राइस 50 लाख है. KKR ने खरीदा. आकाश सिंह का बेस प्राइस 20 लाख है. राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.
19:53 February 18
हरभजन सिंह को KKR ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. बेन कटिंग को KKR ने 75 लाख में खरीदा.
19:49 February 18
मुजीह उर रहमान को 1.5 करोड़ रुपये में SRH ने खरीदा.
19:49 February 18
केदार जाधव का बेस प्राइस 2 करोड़ है उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. सैम बिलिंग्स को 2 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.
19:40 February 18
करुण नायर का बेस प्राइस 50 लाख है उनको KKR ने खरीदा.
19:36 February 18
जिम्मी नीशम का बेस प्राइस 50 लाख है. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 50 लाख में खरीदा. वेन पार्नेल अनसोल्ड रहे. रीसी टापले का बेस प्राइस 50 लाख है वो अनसोल्ड रहे. इसरु उडाना का अनसोल्ड रहे. जार्ज लिंडे अनसोल्ड रहे. युदवीर चरक को बेस प्राइस 20 लाख में मुंबई इंडियंस ने खरीदा, के भगत वर्मा को बेस प्राइस 20 लाख में CSK ने खरीदा. हर्ष त्यागी अनसोल्ड रहे. टिम डेविड अनसोल्ड रहे. मार्को जेनसेन को 20 लाख में मुंबई इंडियंस ने खरीदा. प्रत्यूष सिंह का बेस प्राइस 20 लाख है वो अनसोल्ड रहे. सौरभ कुमार को पंजाब किंग्स ने 20 लाख में खरीदा.
19:34 February 18
केएस भरत का बेस प्राइस 20 लाख है. विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को RCB ने 20 लाख में खरीदा. जोश इंग्लिश अनसोल्ड रहे. एम हरिशंकर रेड्डी का बेस प्राइस 20 लाख है उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद. सिमरजीत सिंह अनसोल्ड रहे.
19:33 February 18
लायम लिविंगस्टोन का बेस प्राइस 75 लाख है. राजस्थान ने बेस प्राइस पर खरीदा. तिसारा परेरा अनसोल्ड रहे. मैथ्यू वेड का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है वो अनसोल्ड रहे. सीन एबॉट अनसोल्ड रहे. सिदेश लाड अनसोल्ड रहे.
19:26 February 18
डेनियल क्रिश्चियन का बेस प्राइस 75 लाख है. उन पर RCB और KKR ने जमकर बोली लगाई. रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने डेनियल क्रिश्चियन को 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा.
19:25 February 18
फैबियन एलेन का बेस प्राइस 75 लाख है उनको पंजाब ने बेस प्राइस में खरीदा.
19:23 February 18
उत्कर्ष सिंह का बेस प्राइस 20 लाख है और उनको पंजाब किंग्स ने खरीदा. वैभव अरोरा का बेस प्राइस 20 लाख है. उनको KKR ने 20 लाख में खरीदा. जी पेरियसमी का बेस प्राइस 20 लाख है वो अनसोल्ड रहे.
19:22 February 18
जलज सक्सेना का बेस प्राइस 30 लाख है. पंजाब किंग्स ने बोली लगाई. पंबाज किंग्स ने 30 लाख में खरीदा. कर्ण शर्मा अनसोल्ड रहे.
19:21 February 18
![IPL 2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10674513_ipl-21.jpg)
18:45 February 18
![IPL Auction](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10674117_aaaoshane.jpg)
जारी आईपीएल ऑक्शन में अभी तक बिके सबसे महंगे खिलाड़ियो की लिस्ट. क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. काइल जेमिसन को 15 करोड़ रुपये में RCB ने खरीदा. ग्लैन मैक्सवेल को RCB ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा. झाय रिचर्डसन को 14 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा. के गौतम को 9.25 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा.
18:20 February 18
जेसन बेहरनडॉर्फ का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. वो अनसोल्ड रहे. वरूण एरोन अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 50 लाख है. ओशाने थॉमस का बेस प्राइस 50 लाख है वो अनसोल्ड रहे. मोहित शर्मा का बेस प्राइस 50 लाख है. वो अनसोल्ड रहे. बिली स्टेनलेक का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. वो अनसोल्ड रहे. मिशेल मैक्लेनघन का बेस प्राइस 50 लाख है. वो अनसोल्ड रहे.
18:16 February 18
मोसेसे हेनरिक्स का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. रॉयल चैलजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स ने हेनरिक्स पर जमकर बोली लगाई. पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा. मार्नश लाबुशने का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. वो अनसोल्ड रहे.
18:11 February 18
टॉम करन का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने इन पर बोली लगाई. टॉम करन को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा. गुरकीरत सिंह का बेस प्राइस 50 लाख है और वो अनसोल्ड रहे.
18:02 February 18
काइल जेमिसन का बेस प्राइस 75 लाख है. RCB, पंजाब किंग्स और दिल्ली ने बोली लगाई. जेमिसन ने 38 टी20 मैचों में 54 विकेट झटके हैं. काइल जेमिसन को रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा. बेन कटिंग का बेस प्राइस 75 लाख है. वो अनसोल्ड रहे.
18:02 February 18
मार्टिन गुप्टिल का बेस प्राइस 50 लाख है. वो अनसोल्ड रहे. पवन नेगी का बेस प्राइस 50 लाख है. वो अनसोल्ड रहे.
17:58 February 18
चेतेश्वर पुजारा का बेस प्राइस 50 लाख है. चेन्नई ने उन्हें 50 लाख में खरीदा.
17:57 February 18
शॉन मार्श का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. मार्श अनसोल्ड रहे. कोरी एंडरसन का बेस प्राइस 75 लाख है वो अनसोल्ड रहे. देवान कोनवे का बेस प्राइस 50 लाख है. वो अनसोल्ड रहे. डैरेन ब्रावो का बेस प्राइस 75 लाख है. वो अनसोल्ड रहे. रैसी वैन डर डुसेन का बेस प्राइस 50 लाख है वो अनसोल्ड रहे
17:38 February 18
जगदीश सुचित का बेस प्राइस 20 लाख है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख में खरीदा. केसी करिअप्पा को RCB ने 20 लाख में खरीदा. संदीप लमीछाने का बेस प्राइस 40 लाख है. वो अनसोल्ड रहे. मिदुन सुदेशन 20 लाख के बेस प्राइस में अनसोल्ड रहे. तेजस बरोका का बेस प्राइस 20 लाख वो अनसोल्ड रहे. रोवमान पॉवेल का बेस प्राइस 50 लाख है वो अनसोल्ड रहे.
17:32 February 18
रिले मेरिडिथ का बेस प्राइस 40 लाख है. पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा. तुषार देशपांडे का बेस प्राइस 20 लाख है. वो अनसोल्ड रहे. एम सिद्धार्थ का बेस प्राइस 20 लाख है. दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख में खरीदा. कर्णवीर सिंह का बेस प्राइस 20 लाख है वो अनसोल्ड रहे.
17:25 February 18
अंकित सिंह राजपूत का बेस प्राइस 30 लाख है. वो अनसोल्ड रहे. लुकमान हुसैन मेरीवाला का बेस प्राइस 20 लाख है. दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. चेतन शकरिया का बेस प्राइस 20 लाख है. कुलदीप सेन का बेस प्राइस 20 लाख है वो अनसोल्ड रहे.
17:22 February 18
मोहम्मद अजहरुद्दीन का बेस प्राइस 20 लाख है. RCB ने 20 लाख में खरीदा. एवि बरौत अनसोल्ड रहे. मुजतबा युसुफ अनसोल्ड रहे.
17:21 February 18
शेल्डन जैक्सन का बेस प्राइस 20 लाख है. KKR ने 20 लाख में खरीदा. केदार देवधर का बेस प्राइस 20 लाख है वो अनसोल्ड रहे.
17:20 February 18
विष्णु विनोद का बेस प्राइस 20 लाख है. दिल्ली ने इन पर बोली लगाई. दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख में खरीदा.
17:14 February 18
कृष्णप्पा गौतम का बेस प्राइस 20 लाख है. कृष्णप्पा गौतम बने इस नीलामी में सबसे महंगे भारतीय, चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ में खरीदा. वो अभी तक इस नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे हैं. विवेक सिंह का बेस प्राइस 20 लाख है. वो अनसोल्ड रहे. आयुष बदोनी का बेस प्राइस 20 लाख है. वो अनसोल्ड रहे.
17:08 February 18
शाहरूख खान का बेस प्राइस 20 लाख है. शाहरूख खान को 5.25 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा.
17:02 February 18
हिमांशु राणा का बेस प्राइस 20 लाख है वो अनसोल्ड रहे. सी हरी निशांत का बेस प्राइस 20 लाख है. वो अनसोल्ड रहे. सचिन बेबी का बेस प्राइस 20 लाख है. सचिन बेबी को RCB ने खरीदा. रजत पटिदर का बेस प्राइस 20 लाख है. RCB ने 20 लाख में खरीदा. हिम्मत सिंह का बेस प्राइस 20 लाख है. ये अनसोल्ड रहे. रिपल पटेल का बेस प्राइस 20 लाख है. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख में खरीदा.
16:49 February 18
पीयूष चावला का बेस प्राइस 50 लाख है. मुंबई इंडियंस ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा. कैस अहमद का बेस प्राइस 50 लाख है. वो अनसोल्ड रहे.
16:48 February 18
हरभजन सिंह का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. वे इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में थे. हरभजन अनसोल्ड रहे. ईश सोढ़ी का बेस प्राइस 50 लाख है. वो अनसोल्ड रहे
16:47 February 18
मुजीब-उर-रहमान का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. वो अनसोल्ड रहे.
16:46 February 18
आदिल रशीद का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. वो अनसोल्ड रहे. राहुल शर्मा का बेस प्राइस 50 लाख है. वो अनसोल्ड रहे.
16:45 February 18
उमेश यादव को 1 करोड़ के बेस प्राइस पर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.
16:44 February 18
शेल्डन कॉटरेल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. वो अनसोल्ड रहे.
16:41 February 18
नाथन-कुल्टर-नाइल का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा.
16:33 February 18
झाय रिचर्डसन का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. दिल्ली, पंजाब किंग्स और रॉयल्स चैलजर्स बैंगलोर ने बोली लगाई. इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस मॉरिस सबसे महंगे रहे हैं. मैक्सवेल को RCB ने 14.25 और मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा. वहीं झाय रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा.
16:32 February 18
मुस्तफिजुर रहमान का बेस प्राइस का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ में खरीदा.
16:26 February 18
एडम मिलने का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. सनराइजर्स हैदराबाद, मुबंई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स ने उन पर बोली लगाई. मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा.
16:23 February 18
ग्लेन फिलिप्स का बेस प्राइस 50 लाख वो अनसोल्ड रहे. एलेक्स कैरी का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. ये भी अनसोल्ड रहे. सैम बिलिंग अनसोल्ड रहे. कुशल परेरा का बेस प्राइस 50 लाख है. वो अनसोल्ड रहे.
16:07 February 18
डेविड मलान का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है. उनको पंजाब किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा.
15:49 February 18
क्रिस मॉरिस का बेस प्राइस 75 लाख रुपये है. दिल्ली, RCB और मुंबई इंडियंस ने मॉरिस पर बोली लगाई. मॉरिस ने आईपीएल 2020 में 9 मैच खेलते हुए 11 विकेट लिए थे. राजस्थान और पंजाब किंग्स भी इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए अपनी-अपनी बोली लगा रहे. क्रिस मॉरिस ने आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. युवराज को 16 करोड़ रुपये में दिल्ली ने खरीदा था.
15:44 February 18
शिवम दूबे का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. हैदराबाद ने उन पर बोली लगानी शुरु की है. दूबे ने 11 आईपीएल मैचों में 129 रन बनाए हैं और 4 विकेट झटके हैं. राजस्थान रॉयल्स ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा.
15:38 February 18
मोईन अली का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाई है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली काफी शानदार खिलाड़ी हैं. मोईन अली को चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा.
15:33 February 18
शाकिब-अल-हसन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है. केकेआर ने इनपर बोली लगाई. कोलकाता नाइटराइडर्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. पंजाब ने भी हसन पर बोली लगाई.
15:33 February 18
केदार जाधव का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. वो अनसोल्ड रहे.
15:18 February 18
ग्लेन मैक्सवेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. केकेआर ने मैक्सवेल पर बोली लगाई. रॉयल चैलजर्स बैगलोर ने भी मैक्सवेल में दिलचस्पी दिखाई. चेन्नई सुपर किंग्स ने भी मैक्सवेल को लेकर बोली लगाई. रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा. मैक्सवेल इससे पहले पंजाब की टीम में थे.
15:17 February 18
हनुमा विहारी का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. वो भी अनसोल्ड रहे.
15:16 February 18
एरॉन फिच का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. फिंच ने 66 मैचों में 2149 रन बनाए हैं. वो भी अनसोल्ड रहे.
15:15 February 18
ईविन लुईस का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. वो अनसोल्ड रहे.
15:13 February 18
स्टीव स्मिथ का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. मुंबई ने भी उन पर बोली लगाई. रॉयल चैलजर्स ने भी बोली लगाई. दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.
15:12 February 18
जेसन राय का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है. इंग्लैंड के इस शानदार बल्लेबाज के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई.
15:12 February 18
एलेक्स हेल्स का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. वो भी अनसोल्ड रहे.
15:06 February 18
करुण नायर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. नायर अनसोल्ड रहे.
14:56 February 18
-
It is time for the VIVO IPL 2021 #IPLAuction to get underway - GET SET GO! pic.twitter.com/FJPU73yDt2
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It is time for the VIVO IPL 2021 #IPLAuction to get underway - GET SET GO! pic.twitter.com/FJPU73yDt2
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021It is time for the VIVO IPL 2021 #IPLAuction to get underway - GET SET GO! pic.twitter.com/FJPU73yDt2
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
आईपीएल 2021 में खिलाड़ियों की नीलामी का इंतजार खत्म हो चुका है. 292 खिलाड़ियों के लिए मिनी ऑक्शन हुआ शुरू.
14:38 February 18
![ipl 2021 auction](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10674513_ipl-auction-2021-new.jpg)
आईपीएल 2021 नीलामी से पहले किस फ्रेंचाइजी के पास कितने स्लॉट और शेष धनराशि
1- चेन्नई सुपर किंग्स
शेष धनराशि : 19.90 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 7 (6 भारतीय, 1 विदेशी)
2. राजस्थान रॉयल्स
शेष धनराशि : 35.85 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 8 (5 भारतीय, 3 विदेशी)
3. पंजाब किंग्स
शेष धनराशि : 53.20 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 9 (4 भारतीय, 5 विदेशी)
4. कोलकाता नाइट राइडर्स
शेष धनराशि : 10.75 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 8 (6 भारतीय, 2 विदेशी)
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
शेष धनराशि : 35.90 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 13 (9 भारतीय, 4 विदेशी)
6. सनराइजर्स हैदराबाद
शेष धनराशि : 10.75 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 3 (2 भारतीय, 1 विदेशी)
7. दिल्ली कैपिटल्स
शेष धनराशि : 12.90 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 6 (4 भारतीय, 2 विदेशी)
8. मुंबई इंडियंस
शेष धनराशि : 15.35 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 7 (3 भारतीय, 4 विदेशी)
14:17 February 18
![ipl 2021 auction live updates](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10665144_g.jpg)
इस बार की नीलामी में दो भारतीय सहित 10 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है. इनमें हरभजन सिंह, केदार जाधव, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जेसन रॉय और मार्क वुड शामिल है.
वहीं, 12 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये और 11 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये है. किंग्स इलेवन पंजाब की नीलामी में सबसे अधिक 53.20 करोड़ रुपये के साथ प्रवेश करेगी। उसके बाद आरसीबी (35.90 करोड़ रुपये) का स्थान होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स और एसआरएच के पास सबसे कम 10.75 करोड़ रुपये शेष हैं.
राजस्थान रॉयल्स, जिसने संजू सैमसन को स्टीव स्मिथ को रिलीज करने के बाद कप्तान बनाया है, वे अपने तीन विदेशी स्लॉट को भरने का प्रयास करेंगे। इस टीम के पास 34.85 करोड़ रुपये का पर्स है. चेन्नई सुपर किंग्स के पास 22.90 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स के पास 12.90 करोड़ रुपये और मुंबई इंडियंस के पास 15.35 करोड़ रुपये शेष हैं.
13:02 February 18
-
THE COUNTDOWN BEGINS.. 3 2 1 :)#ipl2021auction #Vivoiplauction2021 #ipl2021auctiondate #iplmegaauction2021 #ipl2021auctiondetails #2021iplauctionnews #iplauction2021playerslist #iplauction2021schedule #iplauction2021live #iplauction2021updates #iplauction2021trade pic.twitter.com/GHNUQ5l0o3
— ETVBharat Sports (@EtvBharatSports) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">THE COUNTDOWN BEGINS.. 3 2 1 :)#ipl2021auction #Vivoiplauction2021 #ipl2021auctiondate #iplmegaauction2021 #ipl2021auctiondetails #2021iplauctionnews #iplauction2021playerslist #iplauction2021schedule #iplauction2021live #iplauction2021updates #iplauction2021trade pic.twitter.com/GHNUQ5l0o3
— ETVBharat Sports (@EtvBharatSports) February 18, 2021THE COUNTDOWN BEGINS.. 3 2 1 :)#ipl2021auction #Vivoiplauction2021 #ipl2021auctiondate #iplmegaauction2021 #ipl2021auctiondetails #2021iplauctionnews #iplauction2021playerslist #iplauction2021schedule #iplauction2021live #iplauction2021updates #iplauction2021trade pic.twitter.com/GHNUQ5l0o3
— ETVBharat Sports (@EtvBharatSports) February 18, 2021
इन 292 खिलाड़ियों में से 164 भारतीय, 125 विदेशी और तीन खिलाड़ी एसोसिएट्स देश के खिलाड़ी शामिल हैं. साथ ही, इन 292 खिलाड़ियों में से 227 अनकैप्टड और 65 कैप्टड खिलाड़ी है. आठ आईपीएल फ्रें चाइजी द्वारा 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, जबकि 57 खिलाड़ियों को उनकी मौजूदा टीमों ने रिलीज कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अधिकांश खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। इनकी संख्या 22 है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मौजूदा टीम में केवल 12 खिलाड़ी हैं.
इन 292 खिलाड़ियों में से ऑस्ट्रेलिया के 35, न्यूजीलैंड के 20, वेस्टइंडीज के 19, इंग्लैंड के 17, दक्षिण अफ्रीका के 14, श्रीलंका के नौ, अफगानिस्तान के सात और नेपाल, यूएई तथा अमेरिका के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं.
12:17 February 18
आईपीएल 2021: आईपीएल की नीलामी का इंतजार खत्म, 292 खिलाड़ियों के लिए मिनी ऑक्शन हुआ शुरू
![ipl 2021 auction live updates](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10674513_ipl-2021-auction-info.jpg)
चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नई में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में इस बार लीग की आठ फ्रेंचाइजी टीमें 292 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे. नीलामी तीन बजे से शुरू होगी. आईपीएल वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल के 14वें सीजन की नीलामी के लिए करीब 1100 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया था, लेकिन उनमें से फाइनल लिस्ट में 292 खिलाड़ियों को ही जगह मिली है. अब इन 292 खिलाड़ियों के लिए ही आठ फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगे.
22:39 February 18
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. मॉरिस को गुरुवार को आईपीएल-2021 के लिए हुई नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं, ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये की बोली के साथ सबसे महंगे भारतीय रहे. गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा. क्रिस मॉरिस के बाद काइल जेमिसन (न्यूजीलैंड) दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. जेमिसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा. इसी तरह, ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 14.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा.
22:33 February 18
![IPL 2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10674513_ipl-news.jpg)
कर्नाटक के 'अनकैप्ड' खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम ने भी 9.25 करोड़ रूपये में बिककर सुर्खियां बटोरीं. मौरिस आईपीएल नीलामी इतिहास में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए. अनकैप्ड (अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच नहीं खेला हो) स्पिन गेंदबाजी आल राउंडर गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रूपये की रिकार्ड राशि में खरीदा. 32 साल का ये क्रिकेटर अभी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के लिए बतौर नेट गेंदबाज भारतीय टीम के साथ है. तमिलनाडु के शाहरूख खान (जिनका नाम बालीवुड सुपरस्टार के नाम पर है) को उनके आधार मूल्य 20 लाख रूपये से 51 गुना से ज्यादा की राशि 5.25 करोड़ रूपये में खरीदा गया। शाहरूख हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में हैं.
20:12 February 18
अर्जुन तेंदुलकर का बेस प्राइस 20 लाख है. मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा. आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं.
20:12 February 18
हनुमा विहारी अनसोल्ड रहे. पवन नेगी का बेस प्राइस 50 लाख है. KKR ने खरीदा. आकाश सिंह का बेस प्राइस 20 लाख है. राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.
19:53 February 18
हरभजन सिंह को KKR ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. बेन कटिंग को KKR ने 75 लाख में खरीदा.
19:49 February 18
मुजीह उर रहमान को 1.5 करोड़ रुपये में SRH ने खरीदा.
19:49 February 18
केदार जाधव का बेस प्राइस 2 करोड़ है उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. सैम बिलिंग्स को 2 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.
19:40 February 18
करुण नायर का बेस प्राइस 50 लाख है उनको KKR ने खरीदा.
19:36 February 18
जिम्मी नीशम का बेस प्राइस 50 लाख है. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 50 लाख में खरीदा. वेन पार्नेल अनसोल्ड रहे. रीसी टापले का बेस प्राइस 50 लाख है वो अनसोल्ड रहे. इसरु उडाना का अनसोल्ड रहे. जार्ज लिंडे अनसोल्ड रहे. युदवीर चरक को बेस प्राइस 20 लाख में मुंबई इंडियंस ने खरीदा, के भगत वर्मा को बेस प्राइस 20 लाख में CSK ने खरीदा. हर्ष त्यागी अनसोल्ड रहे. टिम डेविड अनसोल्ड रहे. मार्को जेनसेन को 20 लाख में मुंबई इंडियंस ने खरीदा. प्रत्यूष सिंह का बेस प्राइस 20 लाख है वो अनसोल्ड रहे. सौरभ कुमार को पंजाब किंग्स ने 20 लाख में खरीदा.
19:34 February 18
केएस भरत का बेस प्राइस 20 लाख है. विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को RCB ने 20 लाख में खरीदा. जोश इंग्लिश अनसोल्ड रहे. एम हरिशंकर रेड्डी का बेस प्राइस 20 लाख है उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद. सिमरजीत सिंह अनसोल्ड रहे.
19:33 February 18
लायम लिविंगस्टोन का बेस प्राइस 75 लाख है. राजस्थान ने बेस प्राइस पर खरीदा. तिसारा परेरा अनसोल्ड रहे. मैथ्यू वेड का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है वो अनसोल्ड रहे. सीन एबॉट अनसोल्ड रहे. सिदेश लाड अनसोल्ड रहे.
19:26 February 18
डेनियल क्रिश्चियन का बेस प्राइस 75 लाख है. उन पर RCB और KKR ने जमकर बोली लगाई. रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने डेनियल क्रिश्चियन को 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा.
19:25 February 18
फैबियन एलेन का बेस प्राइस 75 लाख है उनको पंजाब ने बेस प्राइस में खरीदा.
19:23 February 18
उत्कर्ष सिंह का बेस प्राइस 20 लाख है और उनको पंजाब किंग्स ने खरीदा. वैभव अरोरा का बेस प्राइस 20 लाख है. उनको KKR ने 20 लाख में खरीदा. जी पेरियसमी का बेस प्राइस 20 लाख है वो अनसोल्ड रहे.
19:22 February 18
जलज सक्सेना का बेस प्राइस 30 लाख है. पंजाब किंग्स ने बोली लगाई. पंबाज किंग्स ने 30 लाख में खरीदा. कर्ण शर्मा अनसोल्ड रहे.
19:21 February 18
![IPL 2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10674513_ipl-21.jpg)
18:45 February 18
![IPL Auction](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10674117_aaaoshane.jpg)
जारी आईपीएल ऑक्शन में अभी तक बिके सबसे महंगे खिलाड़ियो की लिस्ट. क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. काइल जेमिसन को 15 करोड़ रुपये में RCB ने खरीदा. ग्लैन मैक्सवेल को RCB ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा. झाय रिचर्डसन को 14 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा. के गौतम को 9.25 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा.
18:20 February 18
जेसन बेहरनडॉर्फ का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. वो अनसोल्ड रहे. वरूण एरोन अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 50 लाख है. ओशाने थॉमस का बेस प्राइस 50 लाख है वो अनसोल्ड रहे. मोहित शर्मा का बेस प्राइस 50 लाख है. वो अनसोल्ड रहे. बिली स्टेनलेक का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. वो अनसोल्ड रहे. मिशेल मैक्लेनघन का बेस प्राइस 50 लाख है. वो अनसोल्ड रहे.
18:16 February 18
मोसेसे हेनरिक्स का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. रॉयल चैलजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स ने हेनरिक्स पर जमकर बोली लगाई. पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा. मार्नश लाबुशने का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. वो अनसोल्ड रहे.
18:11 February 18
टॉम करन का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने इन पर बोली लगाई. टॉम करन को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा. गुरकीरत सिंह का बेस प्राइस 50 लाख है और वो अनसोल्ड रहे.
18:02 February 18
काइल जेमिसन का बेस प्राइस 75 लाख है. RCB, पंजाब किंग्स और दिल्ली ने बोली लगाई. जेमिसन ने 38 टी20 मैचों में 54 विकेट झटके हैं. काइल जेमिसन को रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा. बेन कटिंग का बेस प्राइस 75 लाख है. वो अनसोल्ड रहे.
18:02 February 18
मार्टिन गुप्टिल का बेस प्राइस 50 लाख है. वो अनसोल्ड रहे. पवन नेगी का बेस प्राइस 50 लाख है. वो अनसोल्ड रहे.
17:58 February 18
चेतेश्वर पुजारा का बेस प्राइस 50 लाख है. चेन्नई ने उन्हें 50 लाख में खरीदा.
17:57 February 18
शॉन मार्श का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. मार्श अनसोल्ड रहे. कोरी एंडरसन का बेस प्राइस 75 लाख है वो अनसोल्ड रहे. देवान कोनवे का बेस प्राइस 50 लाख है. वो अनसोल्ड रहे. डैरेन ब्रावो का बेस प्राइस 75 लाख है. वो अनसोल्ड रहे. रैसी वैन डर डुसेन का बेस प्राइस 50 लाख है वो अनसोल्ड रहे
17:38 February 18
जगदीश सुचित का बेस प्राइस 20 लाख है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख में खरीदा. केसी करिअप्पा को RCB ने 20 लाख में खरीदा. संदीप लमीछाने का बेस प्राइस 40 लाख है. वो अनसोल्ड रहे. मिदुन सुदेशन 20 लाख के बेस प्राइस में अनसोल्ड रहे. तेजस बरोका का बेस प्राइस 20 लाख वो अनसोल्ड रहे. रोवमान पॉवेल का बेस प्राइस 50 लाख है वो अनसोल्ड रहे.
17:32 February 18
रिले मेरिडिथ का बेस प्राइस 40 लाख है. पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा. तुषार देशपांडे का बेस प्राइस 20 लाख है. वो अनसोल्ड रहे. एम सिद्धार्थ का बेस प्राइस 20 लाख है. दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख में खरीदा. कर्णवीर सिंह का बेस प्राइस 20 लाख है वो अनसोल्ड रहे.
17:25 February 18
अंकित सिंह राजपूत का बेस प्राइस 30 लाख है. वो अनसोल्ड रहे. लुकमान हुसैन मेरीवाला का बेस प्राइस 20 लाख है. दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. चेतन शकरिया का बेस प्राइस 20 लाख है. कुलदीप सेन का बेस प्राइस 20 लाख है वो अनसोल्ड रहे.
17:22 February 18
मोहम्मद अजहरुद्दीन का बेस प्राइस 20 लाख है. RCB ने 20 लाख में खरीदा. एवि बरौत अनसोल्ड रहे. मुजतबा युसुफ अनसोल्ड रहे.
17:21 February 18
शेल्डन जैक्सन का बेस प्राइस 20 लाख है. KKR ने 20 लाख में खरीदा. केदार देवधर का बेस प्राइस 20 लाख है वो अनसोल्ड रहे.
17:20 February 18
विष्णु विनोद का बेस प्राइस 20 लाख है. दिल्ली ने इन पर बोली लगाई. दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख में खरीदा.
17:14 February 18
कृष्णप्पा गौतम का बेस प्राइस 20 लाख है. कृष्णप्पा गौतम बने इस नीलामी में सबसे महंगे भारतीय, चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ में खरीदा. वो अभी तक इस नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे हैं. विवेक सिंह का बेस प्राइस 20 लाख है. वो अनसोल्ड रहे. आयुष बदोनी का बेस प्राइस 20 लाख है. वो अनसोल्ड रहे.
17:08 February 18
शाहरूख खान का बेस प्राइस 20 लाख है. शाहरूख खान को 5.25 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा.
17:02 February 18
हिमांशु राणा का बेस प्राइस 20 लाख है वो अनसोल्ड रहे. सी हरी निशांत का बेस प्राइस 20 लाख है. वो अनसोल्ड रहे. सचिन बेबी का बेस प्राइस 20 लाख है. सचिन बेबी को RCB ने खरीदा. रजत पटिदर का बेस प्राइस 20 लाख है. RCB ने 20 लाख में खरीदा. हिम्मत सिंह का बेस प्राइस 20 लाख है. ये अनसोल्ड रहे. रिपल पटेल का बेस प्राइस 20 लाख है. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख में खरीदा.
16:49 February 18
पीयूष चावला का बेस प्राइस 50 लाख है. मुंबई इंडियंस ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा. कैस अहमद का बेस प्राइस 50 लाख है. वो अनसोल्ड रहे.
16:48 February 18
हरभजन सिंह का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. वे इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में थे. हरभजन अनसोल्ड रहे. ईश सोढ़ी का बेस प्राइस 50 लाख है. वो अनसोल्ड रहे
16:47 February 18
मुजीब-उर-रहमान का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. वो अनसोल्ड रहे.
16:46 February 18
आदिल रशीद का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. वो अनसोल्ड रहे. राहुल शर्मा का बेस प्राइस 50 लाख है. वो अनसोल्ड रहे.
16:45 February 18
उमेश यादव को 1 करोड़ के बेस प्राइस पर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.
16:44 February 18
शेल्डन कॉटरेल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. वो अनसोल्ड रहे.
16:41 February 18
नाथन-कुल्टर-नाइल का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा.
16:33 February 18
झाय रिचर्डसन का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. दिल्ली, पंजाब किंग्स और रॉयल्स चैलजर्स बैंगलोर ने बोली लगाई. इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस मॉरिस सबसे महंगे रहे हैं. मैक्सवेल को RCB ने 14.25 और मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा. वहीं झाय रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा.
16:32 February 18
मुस्तफिजुर रहमान का बेस प्राइस का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ में खरीदा.
16:26 February 18
एडम मिलने का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. सनराइजर्स हैदराबाद, मुबंई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स ने उन पर बोली लगाई. मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा.
16:23 February 18
ग्लेन फिलिप्स का बेस प्राइस 50 लाख वो अनसोल्ड रहे. एलेक्स कैरी का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. ये भी अनसोल्ड रहे. सैम बिलिंग अनसोल्ड रहे. कुशल परेरा का बेस प्राइस 50 लाख है. वो अनसोल्ड रहे.
16:07 February 18
डेविड मलान का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है. उनको पंजाब किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा.
15:49 February 18
क्रिस मॉरिस का बेस प्राइस 75 लाख रुपये है. दिल्ली, RCB और मुंबई इंडियंस ने मॉरिस पर बोली लगाई. मॉरिस ने आईपीएल 2020 में 9 मैच खेलते हुए 11 विकेट लिए थे. राजस्थान और पंजाब किंग्स भी इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए अपनी-अपनी बोली लगा रहे. क्रिस मॉरिस ने आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. युवराज को 16 करोड़ रुपये में दिल्ली ने खरीदा था.
15:44 February 18
शिवम दूबे का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. हैदराबाद ने उन पर बोली लगानी शुरु की है. दूबे ने 11 आईपीएल मैचों में 129 रन बनाए हैं और 4 विकेट झटके हैं. राजस्थान रॉयल्स ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा.
15:38 February 18
मोईन अली का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाई है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली काफी शानदार खिलाड़ी हैं. मोईन अली को चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा.
15:33 February 18
शाकिब-अल-हसन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है. केकेआर ने इनपर बोली लगाई. कोलकाता नाइटराइडर्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. पंजाब ने भी हसन पर बोली लगाई.
15:33 February 18
केदार जाधव का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. वो अनसोल्ड रहे.
15:18 February 18
ग्लेन मैक्सवेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. केकेआर ने मैक्सवेल पर बोली लगाई. रॉयल चैलजर्स बैगलोर ने भी मैक्सवेल में दिलचस्पी दिखाई. चेन्नई सुपर किंग्स ने भी मैक्सवेल को लेकर बोली लगाई. रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा. मैक्सवेल इससे पहले पंजाब की टीम में थे.
15:17 February 18
हनुमा विहारी का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. वो भी अनसोल्ड रहे.
15:16 February 18
एरॉन फिच का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. फिंच ने 66 मैचों में 2149 रन बनाए हैं. वो भी अनसोल्ड रहे.
15:15 February 18
ईविन लुईस का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. वो अनसोल्ड रहे.
15:13 February 18
स्टीव स्मिथ का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. मुंबई ने भी उन पर बोली लगाई. रॉयल चैलजर्स ने भी बोली लगाई. दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.
15:12 February 18
जेसन राय का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है. इंग्लैंड के इस शानदार बल्लेबाज के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई.
15:12 February 18
एलेक्स हेल्स का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. वो भी अनसोल्ड रहे.
15:06 February 18
करुण नायर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. नायर अनसोल्ड रहे.
14:56 February 18
-
It is time for the VIVO IPL 2021 #IPLAuction to get underway - GET SET GO! pic.twitter.com/FJPU73yDt2
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It is time for the VIVO IPL 2021 #IPLAuction to get underway - GET SET GO! pic.twitter.com/FJPU73yDt2
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021It is time for the VIVO IPL 2021 #IPLAuction to get underway - GET SET GO! pic.twitter.com/FJPU73yDt2
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
आईपीएल 2021 में खिलाड़ियों की नीलामी का इंतजार खत्म हो चुका है. 292 खिलाड़ियों के लिए मिनी ऑक्शन हुआ शुरू.
14:38 February 18
![ipl 2021 auction](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10674513_ipl-auction-2021-new.jpg)
आईपीएल 2021 नीलामी से पहले किस फ्रेंचाइजी के पास कितने स्लॉट और शेष धनराशि
1- चेन्नई सुपर किंग्स
शेष धनराशि : 19.90 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 7 (6 भारतीय, 1 विदेशी)
2. राजस्थान रॉयल्स
शेष धनराशि : 35.85 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 8 (5 भारतीय, 3 विदेशी)
3. पंजाब किंग्स
शेष धनराशि : 53.20 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 9 (4 भारतीय, 5 विदेशी)
4. कोलकाता नाइट राइडर्स
शेष धनराशि : 10.75 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 8 (6 भारतीय, 2 विदेशी)
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
शेष धनराशि : 35.90 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 13 (9 भारतीय, 4 विदेशी)
6. सनराइजर्स हैदराबाद
शेष धनराशि : 10.75 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 3 (2 भारतीय, 1 विदेशी)
7. दिल्ली कैपिटल्स
शेष धनराशि : 12.90 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 6 (4 भारतीय, 2 विदेशी)
8. मुंबई इंडियंस
शेष धनराशि : 15.35 करोड़
खिलाड़ियों के लिए स्लॉट : 7 (3 भारतीय, 4 विदेशी)
14:17 February 18
![ipl 2021 auction live updates](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10665144_g.jpg)
इस बार की नीलामी में दो भारतीय सहित 10 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है. इनमें हरभजन सिंह, केदार जाधव, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जेसन रॉय और मार्क वुड शामिल है.
वहीं, 12 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये और 11 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये है. किंग्स इलेवन पंजाब की नीलामी में सबसे अधिक 53.20 करोड़ रुपये के साथ प्रवेश करेगी। उसके बाद आरसीबी (35.90 करोड़ रुपये) का स्थान होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स और एसआरएच के पास सबसे कम 10.75 करोड़ रुपये शेष हैं.
राजस्थान रॉयल्स, जिसने संजू सैमसन को स्टीव स्मिथ को रिलीज करने के बाद कप्तान बनाया है, वे अपने तीन विदेशी स्लॉट को भरने का प्रयास करेंगे। इस टीम के पास 34.85 करोड़ रुपये का पर्स है. चेन्नई सुपर किंग्स के पास 22.90 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स के पास 12.90 करोड़ रुपये और मुंबई इंडियंस के पास 15.35 करोड़ रुपये शेष हैं.
13:02 February 18
-
THE COUNTDOWN BEGINS.. 3 2 1 :)#ipl2021auction #Vivoiplauction2021 #ipl2021auctiondate #iplmegaauction2021 #ipl2021auctiondetails #2021iplauctionnews #iplauction2021playerslist #iplauction2021schedule #iplauction2021live #iplauction2021updates #iplauction2021trade pic.twitter.com/GHNUQ5l0o3
— ETVBharat Sports (@EtvBharatSports) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">THE COUNTDOWN BEGINS.. 3 2 1 :)#ipl2021auction #Vivoiplauction2021 #ipl2021auctiondate #iplmegaauction2021 #ipl2021auctiondetails #2021iplauctionnews #iplauction2021playerslist #iplauction2021schedule #iplauction2021live #iplauction2021updates #iplauction2021trade pic.twitter.com/GHNUQ5l0o3
— ETVBharat Sports (@EtvBharatSports) February 18, 2021THE COUNTDOWN BEGINS.. 3 2 1 :)#ipl2021auction #Vivoiplauction2021 #ipl2021auctiondate #iplmegaauction2021 #ipl2021auctiondetails #2021iplauctionnews #iplauction2021playerslist #iplauction2021schedule #iplauction2021live #iplauction2021updates #iplauction2021trade pic.twitter.com/GHNUQ5l0o3
— ETVBharat Sports (@EtvBharatSports) February 18, 2021
इन 292 खिलाड़ियों में से 164 भारतीय, 125 विदेशी और तीन खिलाड़ी एसोसिएट्स देश के खिलाड़ी शामिल हैं. साथ ही, इन 292 खिलाड़ियों में से 227 अनकैप्टड और 65 कैप्टड खिलाड़ी है. आठ आईपीएल फ्रें चाइजी द्वारा 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, जबकि 57 खिलाड़ियों को उनकी मौजूदा टीमों ने रिलीज कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अधिकांश खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। इनकी संख्या 22 है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मौजूदा टीम में केवल 12 खिलाड़ी हैं.
इन 292 खिलाड़ियों में से ऑस्ट्रेलिया के 35, न्यूजीलैंड के 20, वेस्टइंडीज के 19, इंग्लैंड के 17, दक्षिण अफ्रीका के 14, श्रीलंका के नौ, अफगानिस्तान के सात और नेपाल, यूएई तथा अमेरिका के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं.
12:17 February 18
आईपीएल 2021: आईपीएल की नीलामी का इंतजार खत्म, 292 खिलाड़ियों के लिए मिनी ऑक्शन हुआ शुरू
![ipl 2021 auction live updates](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10674513_ipl-2021-auction-info.jpg)
चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नई में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में इस बार लीग की आठ फ्रेंचाइजी टीमें 292 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे. नीलामी तीन बजे से शुरू होगी. आईपीएल वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल के 14वें सीजन की नीलामी के लिए करीब 1100 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया था, लेकिन उनमें से फाइनल लिस्ट में 292 खिलाड़ियों को ही जगह मिली है. अब इन 292 खिलाड़ियों के लिए ही आठ फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगे.