ETV Bharat / bharat

पंजाब पुलिस के एसआई की गाड़ी के नीचे बम मिलने मामले में जांच तेज - Amritsar CIA staff

अमृतसर में सीआईए स्टाफ के सब-इंस्पेक्टर की गाड़ी के नीचे बम मिलने के मामले में पंजाब पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना के फुटेज की जांच करने के साथ इस मामले को संदिग्ध आतंकी एंगल से जांच कर रही है.

पंजाब पुलिस
पंजाब पुलिस
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 12:41 PM IST

अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में सीआईए स्टाफ के सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह के घर के बाहर खड़ी बालेरो वाहन के नीचे विस्फोटक पदार्थ मिलने के मामले में जांच तेज कर दी गई है. पंजाब पुलिस इसके पीछे कथित आतंकी हमले की कोशिश की आशंका जता रही है. एडीजीपी आर.एन.ढोके ने बताया कि मंगलवार को रंजीत एवेन्यू इलाके में एक कार क्लीनर ने पुलिस के उप निरीक्षक दिलबाग सिंह की गाड़ी के नीचे विस्फोटक पदार्थ देखा गया था. इस बम में मिले IED का वजन करीब 2.5 किलोग्राम है. उन्होंने बताया कि यह वही IED लगता है, जो तरनतारन से बरामद किया गया था और पाकिस्तान से आया था. उन्होंने कहा, "हम एक संदिग्ध आतंकी एंगल से जांच कर रहे हैं. कई टीमें तैनात की गई हैं.

  • Punjab | IED found in this bomb weighs approximately 2.5 kgs. It looks like the same IED which had been recovered from Tarn taran & had come from Pakistan. We're looking into a suspected terror angle. Several teams deployed, should know more in 24 hours: ADGP RN Dhoke https://t.co/NFf7MV8ifA pic.twitter.com/Za5h2VcH7B

    — ANI (@ANI) August 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि दिलबाग सिंह सीआईए स्टाफ में ड्यूटी पर तैनात हैं. उनकी गाड़ी के नीचे से बम मिलने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसकी जांच की गई तो पता चला कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने रात में बलेरो वाहन के टायर के पास विस्फोटक पदार्थ रखा और फिर मौके से फरार हो गए थे. बम निरोधक दस्ते के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और विस्फोटक सामग्री को निष्क्रिय कर दिया. पुलिस ने कहा कि विस्फोटक सामग्री रखने वाले लोगों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ के सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह को भी कुछ दिन पहले खालसा संगठन की ओर से धमकी मिली थी. आज उनके वाहन के नीचे से विस्फोटक पदार्थ का मिलना बड़ी बात है. इस मामले में डीसीपी पीसी पंडाल ने बताया कि विस्फोटक पदार्थ मिला है और उसे नष्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी टीमें जांच में लगी हैं और इसकी जांच की जा रही है.

अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में सीआईए स्टाफ के सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह के घर के बाहर खड़ी बालेरो वाहन के नीचे विस्फोटक पदार्थ मिलने के मामले में जांच तेज कर दी गई है. पंजाब पुलिस इसके पीछे कथित आतंकी हमले की कोशिश की आशंका जता रही है. एडीजीपी आर.एन.ढोके ने बताया कि मंगलवार को रंजीत एवेन्यू इलाके में एक कार क्लीनर ने पुलिस के उप निरीक्षक दिलबाग सिंह की गाड़ी के नीचे विस्फोटक पदार्थ देखा गया था. इस बम में मिले IED का वजन करीब 2.5 किलोग्राम है. उन्होंने बताया कि यह वही IED लगता है, जो तरनतारन से बरामद किया गया था और पाकिस्तान से आया था. उन्होंने कहा, "हम एक संदिग्ध आतंकी एंगल से जांच कर रहे हैं. कई टीमें तैनात की गई हैं.

  • Punjab | IED found in this bomb weighs approximately 2.5 kgs. It looks like the same IED which had been recovered from Tarn taran & had come from Pakistan. We're looking into a suspected terror angle. Several teams deployed, should know more in 24 hours: ADGP RN Dhoke https://t.co/NFf7MV8ifA pic.twitter.com/Za5h2VcH7B

    — ANI (@ANI) August 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि दिलबाग सिंह सीआईए स्टाफ में ड्यूटी पर तैनात हैं. उनकी गाड़ी के नीचे से बम मिलने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसकी जांच की गई तो पता चला कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने रात में बलेरो वाहन के टायर के पास विस्फोटक पदार्थ रखा और फिर मौके से फरार हो गए थे. बम निरोधक दस्ते के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और विस्फोटक सामग्री को निष्क्रिय कर दिया. पुलिस ने कहा कि विस्फोटक सामग्री रखने वाले लोगों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ के सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह को भी कुछ दिन पहले खालसा संगठन की ओर से धमकी मिली थी. आज उनके वाहन के नीचे से विस्फोटक पदार्थ का मिलना बड़ी बात है. इस मामले में डीसीपी पीसी पंडाल ने बताया कि विस्फोटक पदार्थ मिला है और उसे नष्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी टीमें जांच में लगी हैं और इसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.