संबलपुर: ओडिशा के संबलपुर जिले में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. ओडिशा सरकार के गृह विभाग की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है कि बुधवार को संबलपुर शहर में हनुमान जयंती समारोह के अवसर पर बाइक रैली के दौरान हुई हिंसा के कारण इंटरनेट सेवा को आज सुबह 10 बजे से 48 घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया है.
गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के मुताबिक संबलपुर कस्बे में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच झड़पें हुईं. दोनों समुदायों के बीच स्थिति गंभीर है. संबलपुर जिले में सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए उपद्रवी सोशल मीडिया के माध्यम से झूठे और भड़काऊ संदेश प्रसारित कर रहे हैं. व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सांप्रदायिकता को भड़काने का काम कर रहे हैं.
अधिसूचना में कहा गया है कि संबलपुर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने, शांति और सौहार्द को बहाल करने के लिए इंटरनेट 48 घंटे के लिए बैन किया गया है. आपको बता दें कि बुधवार को संबलपुर में हनुमान जयंती रैली के दौरान भड़की हिंसा में संबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समेत कम से कम 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- Odisha News: फिल्म 'शोले' की तरह प्रेमिका को शादी के लिए मानने पानी की टंकी पर चढ़ा युवक
संबलपुर कस्बे में हनुमान जयंती मनाने के लिए बाइक रैली निकाली गई थी, तभी कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर रैली पर पथराव कर दिया, जिसके बाद दो गुटों में झड़प हो गई. धनुपाली पुलिस स्टेशन चौक से शुरू हुई बाइक रैली जब मोतीझरण चौक को पार कर रही थी, जब कथित तौर पर रैली पर पत्थर फेंके गए. बाद में प्रशासन ने टाउन, धनुपाली, खेतराजपुर, ऐंथापाली, बरेईपाली और संबलपुर सदर थाना क्षेत्र में 48 घंटे के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. एडिशनल एसपी तपन मोहंती ने बताया है कि संबलपुर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.