शिमला (हिमाचल प्रदेश): राजधानी शिमला और आसपास के लोगों को बृहस्पतिवार से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन देखने का मौका मिलेगा. 22 अप्रैल से अगले करीब नौ दिनों तक यह स्पेस स्टेशन नजर आएगा. हालांकि, 23 अप्रैल को इसके दिखने की संभावना कम है.
नासा ने इसके नजर आने का शेड्यूल जारी किया है. यह शिमला से 400 किलोमीटर ऊपर आसमान में चमकते तारे जैसा नजर आएगा. यह पृथ्वी की परिक्रमा करता है. इसमें वैज्ञानिक कई तरह के शोध कर रहे हैं.
नासा से स्पेस स्टेशन का शेड्यूल जारी
22 अप्रैल को यह भोर 4.32 बजे दक्षिण पूर्व से पूर्व दिशा की ओर जाता नजर आएगा जिसे यहां लोग केवल चार मिनट के लिए देख सकेंगे. इसके बाद 24 अप्रैल को यह सुबह 4.35 बजे दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर पांच मिनट तक जाता नजर आएगा.
पढ़ेंः मोदी के देश के नाम संबोधन को कांग्रेस ने बताए 'खोखले शब्द'
इसके बाद 25 अप्रैल की इसे भोर 3.50 बजे से दो मिनट के लिए दक्षिण पूर्व से उत्तर पूर्व के लिए दो मिनट तक नजर आएगा. 26 अप्रैल को पश्चिम से दक्षिण पूर्व की ओर भोर 4.37 मिनट के लिए चार मिनट तक जाता दिखेगा.
27 अप्रैल के भोर 3.52 बजे से पूर्वोत्तर में तीन मिनट के लिए देख सकेंगे. 28 अप्रैल को यह दो बार- भोर 3.06 बजे पूर्वोत्तर में एक मिनट और भोर 4.39 बजे तीन मिनट के लिए नजर आएगा. यह 29 अप्रैल के भोर 3.54 बजे उत्तर-पश्चिम से उत्तर-पूर्व में दो मिनट और 30 अप्रैल को भोर 3.08 बजे पूर्वोत्तर में एक मिनट के लिए दृश्यमान होगा.