ETV Bharat / bharat

International Kullu Dussehra: कल्चर परेड में निकली 15 देशों की झांकी, विदेशी कलाकारों ने बांधा समां, कुल्लू में दिखा अद्भुत नजारा

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की धूम है. कुल्लू दशहरा के दूसरे दिन कल्चर परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान 15 देशों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से हजारों पर्यटकों का मन मोह लिया. पढ़िए पूरी खबर...(International Kullu Dussehra) (15 countries Artists participate in Kullu Dussehra) (Himachal Kullu Dussehra).

International Kullu Dussehra
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 2:59 PM IST

कुल्लू दशहरा में विदेशी कलाकारों ने बांधा समां

कुल्लू: देशभर में विजयादशमी के साथ भले ही दशहरा का समापन हो गया हो, लेकिन हिमाचल प्रदेश में विजयादशमी पर अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आगाज होता है. इस 7 दिवसीय दशहरा में सैंकड़ों देवी-देवताओं का अद्भुत संगम होता है. कुल्लू दशहरा में ढालपुर का रथ मैदान मानों जैसे देवलोक बन जाता है. हर साल लाखों सैलानी अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को देखने कुल्लू पहुंचते हैं. वहीं, इस दौरान कल्चर परेड की सबसे ज्यादा धूम रहती है. इस बार 15 देशों के कलाकारों ने कल्चर परेड में अपनी देश की संस्कृति और कला का प्रदर्शन किया. इस दौरान कुल्लू किसी विदेशी कार्निवाल के रंग में पूरी तरह रंगी नजर आई.

कुल्लू दशहरा हिमाचल की परंपरा और संस्कृति की अनोखी धरोहर है. इस दशहरा में देश-विदेश से कलाकार अपनी कला-संस्कृति का प्रदर्शन करने आते हैं. इस बार भी कुल्लू दशहरा के दूसरे दिन 15 देशों के कलाकारों ने अद्भूत झांकियां निकाली. जिसे देखने हजारों की संख्या में पहुंचे लोग देश-विदेश की संस्कृति और कला को देखकर अभिभूत हो गए. अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में इस बार 15 देश के कलाकारों ने झांकिया निकाली.

कुल्लू में कल्चर परेड में रूस, रोमानिया, कजाकिस्तान, थाईलैंड, क्रोएशिया, वियतनाम, ताइवान, पनामा, ईरान, घाना, मालदीव, मलेशिया, केन्या और इथोपिया के कलाकारों ने रंग-बिरंगी झाकियां निकाली. इस दौरान झांकी में शामिल कलाकारों ने अपनी संस्कृति, कला और नृत्य का प्रदर्शन किया. इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे देश-विदेश के पर्यटक इन मनोहर और यादगार पलों को अपने कैमरों में कैद करते दिखे. वहीं, विदेशों से कल्चर परेड में आए कलाकारों ने कुल्लू दशहरा की भव्यता और शानदार व्यवस्था को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा भारत की संस्कृति और विविधता उन्हें काफी पंसद है. साथ ही उन्होंने हिमाचल सरकार द्वारा की गई व्यवस्था को लेकर धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें: Kullu Dussehra: ढालपुर मैदान में एक ही स्थान पर शिव परिवार विराजमान, बिजली महादेव-माता पार्वती-गणपति के हो रहे दर्शन

कुल्लू दशहरा में विदेशी कलाकारों ने बांधा समां

कुल्लू: देशभर में विजयादशमी के साथ भले ही दशहरा का समापन हो गया हो, लेकिन हिमाचल प्रदेश में विजयादशमी पर अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आगाज होता है. इस 7 दिवसीय दशहरा में सैंकड़ों देवी-देवताओं का अद्भुत संगम होता है. कुल्लू दशहरा में ढालपुर का रथ मैदान मानों जैसे देवलोक बन जाता है. हर साल लाखों सैलानी अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को देखने कुल्लू पहुंचते हैं. वहीं, इस दौरान कल्चर परेड की सबसे ज्यादा धूम रहती है. इस बार 15 देशों के कलाकारों ने कल्चर परेड में अपनी देश की संस्कृति और कला का प्रदर्शन किया. इस दौरान कुल्लू किसी विदेशी कार्निवाल के रंग में पूरी तरह रंगी नजर आई.

कुल्लू दशहरा हिमाचल की परंपरा और संस्कृति की अनोखी धरोहर है. इस दशहरा में देश-विदेश से कलाकार अपनी कला-संस्कृति का प्रदर्शन करने आते हैं. इस बार भी कुल्लू दशहरा के दूसरे दिन 15 देशों के कलाकारों ने अद्भूत झांकियां निकाली. जिसे देखने हजारों की संख्या में पहुंचे लोग देश-विदेश की संस्कृति और कला को देखकर अभिभूत हो गए. अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में इस बार 15 देश के कलाकारों ने झांकिया निकाली.

कुल्लू में कल्चर परेड में रूस, रोमानिया, कजाकिस्तान, थाईलैंड, क्रोएशिया, वियतनाम, ताइवान, पनामा, ईरान, घाना, मालदीव, मलेशिया, केन्या और इथोपिया के कलाकारों ने रंग-बिरंगी झाकियां निकाली. इस दौरान झांकी में शामिल कलाकारों ने अपनी संस्कृति, कला और नृत्य का प्रदर्शन किया. इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे देश-विदेश के पर्यटक इन मनोहर और यादगार पलों को अपने कैमरों में कैद करते दिखे. वहीं, विदेशों से कल्चर परेड में आए कलाकारों ने कुल्लू दशहरा की भव्यता और शानदार व्यवस्था को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा भारत की संस्कृति और विविधता उन्हें काफी पंसद है. साथ ही उन्होंने हिमाचल सरकार द्वारा की गई व्यवस्था को लेकर धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें: Kullu Dussehra: ढालपुर मैदान में एक ही स्थान पर शिव परिवार विराजमान, बिजली महादेव-माता पार्वती-गणपति के हो रहे दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.