चेन्नई: तेलंगाना के हैदराबाद में रहने वाले अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर (international drug traffickers) को चेन्नई एयरपोर्ट से पकड़ा गया है. वह एनसीबी और सीबीआई द्वारा भी कई मामलों का सामना कर रहा है. वह एक साल से अधिक समय से निर्वासन पर था और उसके खिलाफ एलओसी जारी की गई थी.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक: हिजाब पहनने वाली इंजीनियरिंग छात्रा ने जीते 16 गोल्ड मेडल, बनाया नया कीर्तिमान
बीती रात वह कुआलांपुर से चेन्नई के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से मलेशिया से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचा. चेक प्वाइंट पर यंदामुरी गौरी स्कंदकुमार को पासपोर्ट के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया. वहां से उसे आव्रजन अधिकारियों ने गिरफ्तार किया और इसकी सूचना सीबीआई और दिल्ली में एनसीबी मुख्यालय को दी गई है.