वाराणसी: उत्तर प्रदेश में इंटरनेशनल क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नए क्रिकेट स्टेडियम के तौर पर वाराणसी के गंजारी इलाके में बीसीसीआई के साथ मिलकर एक नए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को तैयार करने की कवायद अब रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है. इसे लेकर मंगलवार को बीसीसीआई के पदाधिकारी वाराणसी दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं.
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला सहित सचिव जय शाह के साथ उनकी स्पेशल टीम आज वाराणसी पहुंचेगी. शाम को इनका वाराणसी आगमन होगा और बुधवार (15 मार्च) को पूरी टीम जिस जगह स्टेडियम तैयार होना है, वहां निरीक्षण करने के लिए जाएगी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह अपनी टीम के साथ मंगलवार शाम बनारस आ रहे हैं. बोर्ड के दोनों पदाधिकारी बुधवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, जिला प्रशासन व क्षेत्रीय खेल अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक करेंगे. बीसीसीआई की टीम गंजारी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थल का निरीक्षण करने भी जाएगी. टीम के साथ बीसीसीआई के आर्किटेक्ट सहित कई डिजाइन एक्सपर्ट भी आ रहे हैं.
गंजारी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए करीब 32 एकड़ भूमि का अधिग्रहण पूर्ण हो चुका है. जल्द ही उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम निर्माण के बाबत बीसीसीआई के साथ अनुबंध करेगी. तत्पश्चात बीसीसीआई स्टेडियम निर्माण का डीपीआर व डिजाइन तैयार करेगा. दौरे के बाद प्रधानमंत्री के शिलान्यास वाली सूची में क्रिकेट स्टेडियम को शामिल करने पर अंतिम मुहर भी लग सकती है.
यह भी पढ़ें: अपने घोटाले व भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए विपक्षी नेताओं को फंसा रही बीजेपी: अखिलेश यादव