ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल IPL सट्टे का भंडाफोड़, एक करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन - इंजीनियर और फॉर्मासिस्ट हैं सट्टेबाज

छत्तीसगढ़ के कांकेर में इंटरनेशनल आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ (International betting racket busted in Kanker ) हुआ है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी शिक्षित हैं. इन्होंने करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन भी कर रखा है.

International IPL betting busted in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल IPL सट्टे का भंडाफोड़
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 10:48 PM IST

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर पुलिस ने आईपीएल ऑनलाइन इंटरनेशनल सट्टे (International betting racket busted in Kanker) पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिला रहे 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सात आरोपियों में मुख्य खाईवाल हर्षित सरकार पेशे से रोबोटिक इंजीनियर है. एक अन्य आरोपी देवव्रत फार्मेसिस्ट है. यही नहीं बचे 5 आरोपी भी शिक्षित हैं. गिरफ्तार आरोपियों में एक झारखंड का दूसरा उत्तर प्रदेश का, तीसरा मध्य प्रदेश और चौथा भिलाई का रहने वाला है. वहीं तीन अन्य आरोपी कांकेर जिले के निवासी हैं मुख्य खाईवाल जगदलपुर में फ्लैट लेकर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था. कांकेर पुलिस ने दावा किया है कि पुलिस को सट्टेबाजी के तार भारत के अन्य शहरों से दुबई में भी जुड़े होने के सबूत मिले हैं.

कांकेर में इंटरनेशनल सट्टा रैकेट का भंडाफोड़

7 आरोपियों की गिरफ्तारी : डीएसपी अनुराग झा न पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कांकेर शहर में तीन व्यक्ति बोलेरो कार में घूम -घूम कर ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी का काम कर रहे थे. पुलिस ने घेराबंदी कर माकड़ी चौक से कमलेश मजूमदार,हर्षित सरकार, देवव्रत विश्वास आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि जगदलपुर में किराए के एक अपार्टमेंट में सट्टेबाजी का ठिकाना है. पुलिस ने आपर्टमेंट से हिमेन्द्र कुमार निवासी कानपुर उत्तरप्रदेश, रूपेश कुमार रांची झारखंड और रोहित गुप्ता सागर मध्यप्रदेश, बाबू राजू कनौजिया भिलाई निवासी को गिरफ्तार किया है.

ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़ : पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़ करते 7 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से 15 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप और ब्राडबैंड राउटर, 35 नग एटीएम, 40 बैंक पास बुक और 1 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. 7 आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 500 नगद रकम बरामद किया गया है.

1 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन : पुलिस ने बताया कि आरोपियों से जब्त मोबाइल और लैपटॉप में महादेव ऑनलाइन एप और ऑनलाइन आईडी के माध्यम से आईपीएल सट्टा का 1 करोड़ से अधिक ट्रांजेक्शन (International betting racket busted in Kanker) होना पाया गया है. आरोपियों ने ऑनलाइन सट्टेबाजी करने के लिए इस्टेट एकाउंट का प्रयोग कर सट्टेबाजी का लेन-देन किया था. आरोपी प्राइवेट बैंक में ऑनलाइन अथवा बैंक शाखा में जाकर 5 से 10 मिनट के अंतराल में ही खाता चालू कराकर एटीएम, चेक बुक एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं. जिससे बैंक द्वारा वेरिफिकेशन के लिए 15 से 20 दिन का टाइम होता है. उसी दौरान स्टैंड बैंक अकाउंट में लाखों का लेनदेन कर आरोपी अकाउंट वेरिफिकेशन होने से पहले ही खाते को बंद कर देते.

पढ़ें - IPL सट्टेबाजी : तेलंगाना पुलिस को बड़ी सफलता, हैदराबाद से सात गिरफ्तार, 56 लाख की संपत्ति जब्त

दुबई से जुड़े हो सकते हैं तार : गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर सट्टेबाजी के तार भारत के अन्य शहरों सहित दुबई ( Kanker betting linked to Dubai)से भी जुड़े होने की अहम सुराग मिले हैं. आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अन्य आरोपियों से पूछताछ के लिए टीम रवाना की गई है.

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर पुलिस ने आईपीएल ऑनलाइन इंटरनेशनल सट्टे (International betting racket busted in Kanker) पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिला रहे 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सात आरोपियों में मुख्य खाईवाल हर्षित सरकार पेशे से रोबोटिक इंजीनियर है. एक अन्य आरोपी देवव्रत फार्मेसिस्ट है. यही नहीं बचे 5 आरोपी भी शिक्षित हैं. गिरफ्तार आरोपियों में एक झारखंड का दूसरा उत्तर प्रदेश का, तीसरा मध्य प्रदेश और चौथा भिलाई का रहने वाला है. वहीं तीन अन्य आरोपी कांकेर जिले के निवासी हैं मुख्य खाईवाल जगदलपुर में फ्लैट लेकर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था. कांकेर पुलिस ने दावा किया है कि पुलिस को सट्टेबाजी के तार भारत के अन्य शहरों से दुबई में भी जुड़े होने के सबूत मिले हैं.

कांकेर में इंटरनेशनल सट्टा रैकेट का भंडाफोड़

7 आरोपियों की गिरफ्तारी : डीएसपी अनुराग झा न पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कांकेर शहर में तीन व्यक्ति बोलेरो कार में घूम -घूम कर ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी का काम कर रहे थे. पुलिस ने घेराबंदी कर माकड़ी चौक से कमलेश मजूमदार,हर्षित सरकार, देवव्रत विश्वास आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि जगदलपुर में किराए के एक अपार्टमेंट में सट्टेबाजी का ठिकाना है. पुलिस ने आपर्टमेंट से हिमेन्द्र कुमार निवासी कानपुर उत्तरप्रदेश, रूपेश कुमार रांची झारखंड और रोहित गुप्ता सागर मध्यप्रदेश, बाबू राजू कनौजिया भिलाई निवासी को गिरफ्तार किया है.

ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़ : पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़ करते 7 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से 15 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप और ब्राडबैंड राउटर, 35 नग एटीएम, 40 बैंक पास बुक और 1 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. 7 आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 500 नगद रकम बरामद किया गया है.

1 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन : पुलिस ने बताया कि आरोपियों से जब्त मोबाइल और लैपटॉप में महादेव ऑनलाइन एप और ऑनलाइन आईडी के माध्यम से आईपीएल सट्टा का 1 करोड़ से अधिक ट्रांजेक्शन (International betting racket busted in Kanker) होना पाया गया है. आरोपियों ने ऑनलाइन सट्टेबाजी करने के लिए इस्टेट एकाउंट का प्रयोग कर सट्टेबाजी का लेन-देन किया था. आरोपी प्राइवेट बैंक में ऑनलाइन अथवा बैंक शाखा में जाकर 5 से 10 मिनट के अंतराल में ही खाता चालू कराकर एटीएम, चेक बुक एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं. जिससे बैंक द्वारा वेरिफिकेशन के लिए 15 से 20 दिन का टाइम होता है. उसी दौरान स्टैंड बैंक अकाउंट में लाखों का लेनदेन कर आरोपी अकाउंट वेरिफिकेशन होने से पहले ही खाते को बंद कर देते.

पढ़ें - IPL सट्टेबाजी : तेलंगाना पुलिस को बड़ी सफलता, हैदराबाद से सात गिरफ्तार, 56 लाख की संपत्ति जब्त

दुबई से जुड़े हो सकते हैं तार : गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर सट्टेबाजी के तार भारत के अन्य शहरों सहित दुबई ( Kanker betting linked to Dubai)से भी जुड़े होने की अहम सुराग मिले हैं. आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अन्य आरोपियों से पूछताछ के लिए टीम रवाना की गई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.