ETV Bharat / bharat

जब ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी

टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वालो भारतीय खिलाड़ियों व पदक विजेताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नाश्ते पर मुलाकात की थी. इसका वीडियो बुधवार को जारी किया गया.

टोक्यो ओलंपिक
टोक्यो ओलंपिक
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 11:18 AM IST

Updated : Aug 18, 2021, 11:37 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों के टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की सराहना करने के बाद सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलंपिक दल से नाश्ते पर मुलाकात की थी. इसका वीडियो आज जारी किया गया.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि आप लोग टोक्यो में बहुत से खिलाड़ियों से मिले होंगे, व्यवस्थाएं देखी होंगी. भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर में क्या सुधार करना चाहिए, व्यवस्थाओं में क्या बदलाव करना चाहिए, प्रक्रियाओं में क्या बदलाव करना चाहिए. इस बारे में अगर आप लिखित नोट मुझे भेजेंगे तो सरकार को निर्णय करने में मदद होगी.

देखें वीडियो

बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में एक स्वर्ण समेत सात पदक जीते जो अब तक ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता जो एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक है . मोदी ने चोपड़ा और पी वी सिंधू से नाश्ते के दौरान बातचीत भी की. सिंधू दो ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय और पहली महिला खिलाड़ी हैं . वह अपने साथ रियो ओलंपिक 2016 में जीता रजत पदक भी लाई थीं.

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय ओलंपिक दल से मुलाकात की

भारत को 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का पदक दिलाने वाली पुरुष हॉकी टीम से भी प्रधानमंत्री ने बात की. टीम ने सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली हॉकी स्टिक प्रधानमंत्री को भेंट की . प्रधानमंत्री ने कप्तान मनप्रीत सिंह से भी बातचीत की .

ओलंपिक से दो पदक लेकर लौटे कुश्ती दल से भी प्रधानमंत्री ने बातचीत की. टोक्यो ओलंपिक में पहलवान रवि दहिया ने रजत और बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता . इस मौके पर अनुशासनात्मक कारणों से निलंबित पहलवान विनेश फोगाट, सीमा बिस्ला, अंशु मलिक और कोच जगमंदर सिंह भी मौजूद थे .

बता दें कि भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने पहले ही दिन रजत पदक जीतकर भारत के अभियान की शुरूआत की थी. मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने कांस्य पदक जीता . भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहली बार ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाई .

(एक्सट्रा इनपुट पीटीआई)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों के टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की सराहना करने के बाद सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलंपिक दल से नाश्ते पर मुलाकात की थी. इसका वीडियो आज जारी किया गया.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि आप लोग टोक्यो में बहुत से खिलाड़ियों से मिले होंगे, व्यवस्थाएं देखी होंगी. भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर में क्या सुधार करना चाहिए, व्यवस्थाओं में क्या बदलाव करना चाहिए, प्रक्रियाओं में क्या बदलाव करना चाहिए. इस बारे में अगर आप लिखित नोट मुझे भेजेंगे तो सरकार को निर्णय करने में मदद होगी.

देखें वीडियो

बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में एक स्वर्ण समेत सात पदक जीते जो अब तक ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता जो एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक है . मोदी ने चोपड़ा और पी वी सिंधू से नाश्ते के दौरान बातचीत भी की. सिंधू दो ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय और पहली महिला खिलाड़ी हैं . वह अपने साथ रियो ओलंपिक 2016 में जीता रजत पदक भी लाई थीं.

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय ओलंपिक दल से मुलाकात की

भारत को 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का पदक दिलाने वाली पुरुष हॉकी टीम से भी प्रधानमंत्री ने बात की. टीम ने सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली हॉकी स्टिक प्रधानमंत्री को भेंट की . प्रधानमंत्री ने कप्तान मनप्रीत सिंह से भी बातचीत की .

ओलंपिक से दो पदक लेकर लौटे कुश्ती दल से भी प्रधानमंत्री ने बातचीत की. टोक्यो ओलंपिक में पहलवान रवि दहिया ने रजत और बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता . इस मौके पर अनुशासनात्मक कारणों से निलंबित पहलवान विनेश फोगाट, सीमा बिस्ला, अंशु मलिक और कोच जगमंदर सिंह भी मौजूद थे .

बता दें कि भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने पहले ही दिन रजत पदक जीतकर भारत के अभियान की शुरूआत की थी. मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने कांस्य पदक जीता . भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहली बार ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाई .

(एक्सट्रा इनपुट पीटीआई)

Last Updated : Aug 18, 2021, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.