नई दिल्ली/गाजियाबाद: माता-पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को एक युवक से फोन पर बातचीत करते हुए सुन लिया. उन्होंने बेटी को युवक से बातचीत करने के लिए मना किया. इस बात से नाराज बेटी ने तेजाब पी लिया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में आरोपी युवक शोएब को गिरफ्तार कर लिया गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है. एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि 5 जुलाई को पुलिस को एक तहरीर मिली कि एक नाबालिग बच्ची ने घर के बाथरूम में रखा तेजाब पी लिया है. उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया, मगर अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल शुरू की और उन नंबरों की पड़ताल करने की कोशिश की जिनसे लड़की बात करती थी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबादः घर छोड़कर होटल पहुंचा युवक, परिजनों को कॉल कर बोला- आज उसका आखिरी दिन है; पुलिस ने बरामद किए शव
उनमें से एक नंबर शोएब अहमद(22) नाम के युवक का था जो सिद्धार्थ विहार की झुग्गी झोपड़ी में रहता है. आरोप है कि शोएब लगातार नाबालिग को फोन करता था. लड़की को उसने अपनी बातों में फंसा लिया था. बच्ची के पिता को इस बात की जानकारी होने पर उन्होंने उसको को शोएब से बात करने से मना किया. इसके बावजूद लड़की ने शोएब से बात की और बाथरूम में रखा हुआ तेजाब पी लिया. अस्पताल में बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार रात आरोपी शोएब को बच्ची को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. उससे आगे की पूछताछ की जा रही है. इसके बाद से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.
पुलिस के मुताबिक शोएब ने पुलिस को बताया कि वह और मृत लड़की आपस में बातचीत करते थे. उसे सिर्फ इतनी जानकारी मिली कि लड़की ने तेजाब पी लिया है, जिससे उसकी मौत हो गई है. इसके बाद से वह गायब हो गया था. पुलिस को मामले में कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है. पुलिस नाबालिग के मोबाइल फोन के अलावा उसके कमरे की तलाशी लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शोएब उससे किस तरह की बातें किया करता था. इसके अलावा शोएब से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Murder: नरेला में घरेलू कलह की वजह से शख्स ने पत्नी की पेचकस घोपकर की हत्या, खुद भी फांसी लगाई