ETV Bharat / bharat

87 मिट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर कोच्चि पहुंचा आईएनएस शार्दुल

भारतीय नौसेना बाधाओं को पार करते हुए कोविड संकट के बीच देश को राहत पहुंचा रही है. इसी क्रम में आईएनएस शार्दुल 87 मीट्रिक टन चिकित्सकीय ऑक्सीजन लेकर कोच्चि पहुंचा.

author img

By

Published : May 27, 2021, 9:41 PM IST

ins shardul
ins shardul

कोच्चि : देश में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नौसेना के अभियान समुद्र सेतु द्वितीय के तहत बृहस्पतिवार को आईएनएस शार्दुल चार आईएसओ कंटेनरों के साथ 87 मीट्रिक टन चिकित्सकीय ऑक्सीजन लेकर कोच्चि पहुंचा.

भारतीय नौसेना की दक्षिणी कमान का यह पोत कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात से यह चिकित्सकीय ऑक्सीजन लेकर पहुंचा.

देश में कोविड-19 महामारी की भयावह लहर के खिलाफ जारी लड़ाई में भारतीय नौसेना ने अपना योगदान देते हुए समुद्र सेतु द्वितीय अभियान की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य दुनिया के विभिन्न देशों से चिकित्सकीय ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक चिकित्सा संबंधी उपकरण लाना है.

रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी.

पढ़ें :- चक्रवाती हवाओं के बावजूद रेलवे ने पूर्वी राज्यों से एलएमओ की ढुलाई की

विज्ञप्ति के मुताबिक इस अभियान के तहत आईएनएस शार्दुल कुवैत और यूएई से 319 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन समेत 11 आईएसओ कंटेनर, दो सेमी ट्रेलर और 1200 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर 25 मई को मैंगलोर के पोत पर पहुंचा. इसमें से 231.77 मीट्रिक टन ऑक्सीजन, सात आईएसओ कंटेनर, दो सेमी ट्रेलर और 1200 ऑक्सीजन सिलिंडर वहां पोत पर उतार लिए गए. इसके बाद नौसेना के पोत को कोच्चि के लिए रवाना कर दिया गया.

कोच्चि : देश में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नौसेना के अभियान समुद्र सेतु द्वितीय के तहत बृहस्पतिवार को आईएनएस शार्दुल चार आईएसओ कंटेनरों के साथ 87 मीट्रिक टन चिकित्सकीय ऑक्सीजन लेकर कोच्चि पहुंचा.

भारतीय नौसेना की दक्षिणी कमान का यह पोत कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात से यह चिकित्सकीय ऑक्सीजन लेकर पहुंचा.

देश में कोविड-19 महामारी की भयावह लहर के खिलाफ जारी लड़ाई में भारतीय नौसेना ने अपना योगदान देते हुए समुद्र सेतु द्वितीय अभियान की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य दुनिया के विभिन्न देशों से चिकित्सकीय ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक चिकित्सा संबंधी उपकरण लाना है.

रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी.

पढ़ें :- चक्रवाती हवाओं के बावजूद रेलवे ने पूर्वी राज्यों से एलएमओ की ढुलाई की

विज्ञप्ति के मुताबिक इस अभियान के तहत आईएनएस शार्दुल कुवैत और यूएई से 319 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन समेत 11 आईएसओ कंटेनर, दो सेमी ट्रेलर और 1200 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर 25 मई को मैंगलोर के पोत पर पहुंचा. इसमें से 231.77 मीट्रिक टन ऑक्सीजन, सात आईएसओ कंटेनर, दो सेमी ट्रेलर और 1200 ऑक्सीजन सिलिंडर वहां पोत पर उतार लिए गए. इसके बाद नौसेना के पोत को कोच्चि के लिए रवाना कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.