इंफाल : पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि त्रिपक्षीय समझौते के अनुसार, बांग्लाबंग चौकी पर 44 असम राइफल्स की वर्तमान कंपनी को नई दिल्ली में सेना मुख्यालय से मंजूरी के बाद जल्द से जल्द हटाया या बदला जाएगा.
क्षेत्र में कम से कम 40 की संख्या में जल्द से जल्द एक पूरी तरह कार्यात्मक सशस्त्र पुलिस स्टेशन स्थापित किया जाएगा. समझौते पर संयुक्त रूप से सेक्टर 22 असम राइफल्स के कमांडर ब्रिगेडियर पीएस अरोड़ा, मणिपुर पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक, उप-मंडल अधिकारी और स्थानीय नागरिक समाज के तीन नेताओं ने हस्ताक्षर किए हैं. मणिपुर के कांगपोकपी जिले के चलवा में शुक्रवार रात हुई घटना के व्यापक जनविरोध के बाद समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
पुलिस ने कहा कि असम राइफल्स के एक मेजर ने चालवा गांव में 30 वर्षीय एक ग्रामीण मंगबोलाल लोउवम की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. जिससे महिलाओं सहित स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया क्योंकि उन्होंने असम राइफल्स के दो वाहनों, दो एके 47 राइफलों को आग लगा दी और बल के शिविरों और फर्नीचर में भी तोड़फोड़ की.
यह भी पढ़ें-अनलॉक : कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट में गिरावट, जानिए कल से कहां-क्या खुलेगा
पुलिस ने कहा कि असम राइफल्स मेजर ने सिविल वर्दी में चार जवानों के साथ शुक्रवार की रात ल्होवुम के घर पर छापा मारा. उसे उसके कमरे से बाहर खींच लिया और फिर उस पर गोली चला दी. पीड़ित, जिसकी बाद में एक अस्पताल में गोली लगने से मौत हो गई, एक दिहाड़ी मजदूर और दो बच्चों का पिता था. असम राइफल्स के मेजर को कुछ समय के लिए हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
(आईएएनएस)