श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को दावा किया कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था इस कदर बदतर हो गई है कि सुरक्षा के नाम पर सरकार द्वारा किये गये दमकनकारी उपायों के बावजूद निर्दोष लोगों की हत्या हो रही है.
मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति इस कदर बदतर हो गई है कि ऐसा कोई सप्ताह नहीं बीतता जब किसी निर्दोष की जान नहीं जाती. दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुरक्षा के नाम पर दमनकारी उपाय किये जाने के बावजूद लोगों की हत्या हो रही है और सामान्य स्थिति जैसी कोई चीज नहीं है.
शोक संतप्त परिवारों को संवेदनाएं. पीडीपी प्रमुख ने शहर के बोहरी कदल इलाके में सोमवार शाम एक विक्रेता की हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह कहा. शहर में एक पुलिसकर्मी की आतंकवादियों द्वारा गोली मार कर हत्या किये जाने के 24 घंटे के अंदर मोहम्मद इब्राहिम खान की हत्या कर दी गई.
पढ़ें : महबूबा ने पूछा- पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने पर इतना गुस्सा क्यों, सहवाग ने दिया कुछ ऐसा जवाब
(पीटीआई-भाषा)