ETV Bharat / bharat

korea latest news: कोरिया में शादी वाले घर में मातम, पैरावट की आग में मासूम जिंदा जला - painful incident in korea

कोरिया के सोनहत में एक मासूम बच्चा खेल खेल में अपनी मौत बुला बैठा. बच्चा माचिस से खेल रहा था.इसी दौरान वो पैरा वाले कमरे में चला गया. माचिस से आग लगी और शादी वाले घर में एक चिराग बुझ गया. इस घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर फैल गई है.

korea latest news
कोरिया में शादी वाले घर में मातम
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 7:53 AM IST

कोरिया में शादी वाले घर में मातम

कोरिया : जिले के सोनहत विकासखण्ड में शादी की तैयारियों के बीच एक दुखद घटना हो गई. पैरावट में लगी आग की चपेट में आकर मासूम की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि राधेनगर निवासी रहम लाल पंडो अपनी बहन की शादी के लिए मायके आनंदपुर में थी. दोपहर में बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था. घर के कुछ लोग जंगल गये हुए थे. मां और बच्चा घर पर थे. तभी यह हादसा हुआ.

खेल खेल में गई जान : शादी वाले घर में मिट्टी का मकान पूरी तरह से तैयार नहीं हो सका था. इस वजह से परिवार के सदस्य उस मकान में नहीं रहते थे और खाली होने के कारण मवेशियों से पैरा सुरक्षित करने के लिए उस मिट्टी के मकान में पैरा रखा गया था. बच्चा खेलते हुए घर में रखे पैरा घर में प्रवेश कर गया. इस दौरान बच्चे के हाथ में माचिस थी. बच्चा जब पैरा वाले घर में गया तो उसने माचिस से पैरा में आग लगा दी. जिससे आग तेजी से फैली और वो उसके चपेट में आ गया.

ये भी पढ़ें- कोरिया में सोनहत के रास्ते पशु तस्करी

धुंए के कारण परिवार को लगी जानकारी : दूर से जब धुंए की भनक लगी तो मां दौड़े आई.बच्चे की चीखें सुनाई दे रहीं थी लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी.लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की .लेकिन बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी. खेल खेल में बच्चे की जिंदा जल कर मौत हो गई. यह होना बहुत ही दुखद घटना है. स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसलिए सजग रहें. गर्मी का सीजन है. ऐसे में आगजनी की घटनाएं होती रहती हैं.

कोरिया में शादी वाले घर में मातम

कोरिया : जिले के सोनहत विकासखण्ड में शादी की तैयारियों के बीच एक दुखद घटना हो गई. पैरावट में लगी आग की चपेट में आकर मासूम की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि राधेनगर निवासी रहम लाल पंडो अपनी बहन की शादी के लिए मायके आनंदपुर में थी. दोपहर में बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था. घर के कुछ लोग जंगल गये हुए थे. मां और बच्चा घर पर थे. तभी यह हादसा हुआ.

खेल खेल में गई जान : शादी वाले घर में मिट्टी का मकान पूरी तरह से तैयार नहीं हो सका था. इस वजह से परिवार के सदस्य उस मकान में नहीं रहते थे और खाली होने के कारण मवेशियों से पैरा सुरक्षित करने के लिए उस मिट्टी के मकान में पैरा रखा गया था. बच्चा खेलते हुए घर में रखे पैरा घर में प्रवेश कर गया. इस दौरान बच्चे के हाथ में माचिस थी. बच्चा जब पैरा वाले घर में गया तो उसने माचिस से पैरा में आग लगा दी. जिससे आग तेजी से फैली और वो उसके चपेट में आ गया.

ये भी पढ़ें- कोरिया में सोनहत के रास्ते पशु तस्करी

धुंए के कारण परिवार को लगी जानकारी : दूर से जब धुंए की भनक लगी तो मां दौड़े आई.बच्चे की चीखें सुनाई दे रहीं थी लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी.लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की .लेकिन बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी. खेल खेल में बच्चे की जिंदा जल कर मौत हो गई. यह होना बहुत ही दुखद घटना है. स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसलिए सजग रहें. गर्मी का सीजन है. ऐसे में आगजनी की घटनाएं होती रहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.