बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में किसान नेता राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने के मामले में सोमवार को एक महिला संगठन की अध्यक्ष उमादेवी को गिरफ्तार किया. इससे पहले इस मामले में तीन लोगों को भरत शेट्टी, प्रदीप और शिवकुमार को गिरफ्तार किया गया था. बता दें, बीते 30 मई को बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टिकैत पर माइक्रोफोन से हमला किया गया और फिर उन पर स्याही फेंकी गई थी. हमले के तुरंत बाद गुस्साए किसान उपद्रवियों पर कुर्सियां फेंकते दिखे.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार तीन आरोपियों से पूछताछ में घटना में उमादेवी की संलिप्तता पाई गई, जिसके बाद उमादेवी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक, घटना के दिन उमादेवी भी मौके पर थीं. पुलिस ने बताया कि उमादेवी के घर से घातक हथियार भी मिले हैं.
यह भी पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही, 3 गिरफ्तार