ETV Bharat / bharat

महंगाई आसमान छू रही है, सरकार का पूरा ध्यान प्रधानमंत्री की छवि बचाने पर: कांग्रेस

कांग्रेस ने महंगाई को लेकर केंद्र में बीजेपी की सरकार पर हमला बोला. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है.

Party General Secretary Jairam Ramesh Inflation is skyrocketing
पार्टी महासचिव जयराम रमेश महंगाई आसमान छू रही है
author img

By

Published : Aug 22, 2023, 2:20 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि जनता इस बात को समझ गई है कि सरकार का सारा ध्यान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि बचाने और अपने पूंजीपति मित्रों को फ़ायदा पहुंचाने पर है.

रमेश ने महंगाई बढ़ने से संबंधित एक खबर का हवाला देते हुए ‘एक्स’ (पूर्व का ट्विटर) पर पोस्ट किया, 'मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है. सब्ज़ी, आटा, चावल, दाल समेत सभी आवश्यक वस्तुओं की क़ीमतें लगातार बढ़ रही है. डेढ़ महीने में थाली 28 प्रतिशत महंगी हो गई है.'
उन्होंने कहा, 'एक तरफ महंगाई बढ़ रही है, दूसरी तरफ़ किसानों को उनकी उपज के सही दाम नहीं मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Ladakh Visit : राहुल ने लेह बाजार का किया दौरा, वरिष्‍ठ सैनिकों से की बातचीत

न्यूनतम समर्थन मूल्य का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ. किसान अनाज कम दाम में बेचने को मजबूर होते हैं, लेकिन जैसे ही कृषि उत्पाद पूंजीपतियों के गोदामों में पहुंचते हैं, उनकी क़ीमतें एकाएक बढ़ जाती हैं.' कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि प्याज़ पर निर्यात शुल्क में 40 प्रतिशत बढ़ोतरी के कारण नासिक में एशिया की सबसे बड़ी प्याज़ मंडी बंद है. रमेश दावा किया, 'जनता भी अब समझ चुकी है कि इस सरकार का सारा ध्यान सिर्फ़ प्रधानमंत्री की छवि बचाने और अपने पूंजीपति मित्रों को फ़ायदा पहुंचाने पर है.' बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस ने सरकार पर महंगाई को लेकर हमला किया था. खाद्य पदार्थों समेत अन्य वस्तुओं की बढ़ी कीमतों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि जनता इस बात को समझ गई है कि सरकार का सारा ध्यान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि बचाने और अपने पूंजीपति मित्रों को फ़ायदा पहुंचाने पर है.

रमेश ने महंगाई बढ़ने से संबंधित एक खबर का हवाला देते हुए ‘एक्स’ (पूर्व का ट्विटर) पर पोस्ट किया, 'मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है. सब्ज़ी, आटा, चावल, दाल समेत सभी आवश्यक वस्तुओं की क़ीमतें लगातार बढ़ रही है. डेढ़ महीने में थाली 28 प्रतिशत महंगी हो गई है.'
उन्होंने कहा, 'एक तरफ महंगाई बढ़ रही है, दूसरी तरफ़ किसानों को उनकी उपज के सही दाम नहीं मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Ladakh Visit : राहुल ने लेह बाजार का किया दौरा, वरिष्‍ठ सैनिकों से की बातचीत

न्यूनतम समर्थन मूल्य का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ. किसान अनाज कम दाम में बेचने को मजबूर होते हैं, लेकिन जैसे ही कृषि उत्पाद पूंजीपतियों के गोदामों में पहुंचते हैं, उनकी क़ीमतें एकाएक बढ़ जाती हैं.' कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि प्याज़ पर निर्यात शुल्क में 40 प्रतिशत बढ़ोतरी के कारण नासिक में एशिया की सबसे बड़ी प्याज़ मंडी बंद है. रमेश दावा किया, 'जनता भी अब समझ चुकी है कि इस सरकार का सारा ध्यान सिर्फ़ प्रधानमंत्री की छवि बचाने और अपने पूंजीपति मित्रों को फ़ायदा पहुंचाने पर है.' बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस ने सरकार पर महंगाई को लेकर हमला किया था. खाद्य पदार्थों समेत अन्य वस्तुओं की बढ़ी कीमतों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.