ETV Bharat / bharat

ईटीवी भारत से बोले RSS नेता इंद्रेश कुमार, 'माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहीं विपक्षी पार्टियां'

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियां पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां देश में माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही हैं. आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार से ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता अभिजीत ठाकुर ने बात की है. आइए जानते हैं इंद्रेश कुमार ने क्या कुछ कहा...

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 8:10 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 10:28 PM IST

इंद्रेश कुमार
इंद्रेश कुमार

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि देश में विपक्षी पार्टियां माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही हैं. गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के कुल कार्यकाल के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर नेशनल सिटीजंस कमिटी ने 'मोदी कार्यकाल में छात्रों का विकास' विषय पर एक लेख प्रतियोगिता की शुरुआत की है, जिसमें देशभर के 60 लाख से ज्यादा छात्रों को शामिल करने का लक्ष्य तय किया गया है.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद इंद्रेश कुमार ने सबसे पहले लखीमपुर खीरी की घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देश का मीडिया लखीमपुर भी दिखा रहा है और कश्मीर में हुई आतंकवादी हमले में हत्या को भी दिखा रहा है, लेकिन देश की राजनीति का न कोई सिद्धांत है, न उसमें धर्मनिरपेक्षता है और न ही उनका कोई संविधान ही है.

RSS नेता इंद्रेश कुमार से खास बातचीत.

उन्होंने कहा कि नेताओ को यदि लखीमपुर खीरी की निंदा करनी है, तो उससे कहीं ज्यादा निंदा कश्मीर की घटना की भी होनी चाहिए. नेताओं को यह नहीं समझना चाहिए कि उनके धंधे से देश का प्रबुद्ध वर्ग भी उनसे प्रभावित हो जाएगा.

कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों और भ्रष्टाचार में आई कमी को बताया जा रहा था. ईटीवी भारत ने इंद्रेश कुमार से मोदी सरकार के बीते दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान लिए गए दो बड़े निर्णय पर बात की, जिसके लिये विपक्ष लगातार सरकार की आलोचना करता रहा है. एक निर्णय जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को हटाना है तो दूसरा तीन कृषि कानूनों का है, जिसके विरोध में बीते 10 महीने से दिल्ली आए बॉर्डरों पर किसान संगठन धरने पर बैठे हैं. कृषि कानूनों से जुड़े आंदोलन में तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना में 8 लोगों को मौत हो गई थी, जिसमें 4 लोग किसान आंदोलन से जुड़े थे.

संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने किसान आंदोलन पर कहा कि यह पूरे देश का आंदोलन न था और न है. आंदोलन में शामिल संगठनों ने कई बार भारत बंद का आह्वान किया, जो पूरी तरह से असफल रहा है. अब यह आंदोलन अतिवादियों और राजनीतिक दलों का शिकार हो कर रह गया है. इसलिए राजनीतिक दल इस काम पर लगे हैं कि किस तरह किसान आंदोलन के नाम पर देश की 130 करोड़ जनता को पीड़ित किया जाए. इस तरह से विपक्ष देश हित को अलग रख कर अपना राजनीतिक हित साधने में जुटा है.

यह भी पढ़ें- भारत के विभाजन में क्षेत्र ही नहीं मन भी बंटे थे : राम माधव

इंद्रेश कुमार ने किसानों से अपील की है कि वह सरकार से बातचीत का रास्ता अपनाएं और कृषि कानूनों में जो भी आवश्यक संशोधन चाहते हैं, वह बता कर नये प्रारूप में कानून को स्वीकार करें.

विपक्षी पार्टियां और आंदोलनरत किसान संगठनों ने लखीमपुर और अन्य राज्यों में हिंसा के कारण हुई किसानों की मौत के लिये आरएसएस और बीजेपी के द्वारा रचे जा रहे षड्यंत्र को जिम्मेदार ठहराया था. उनका आरोप है कि हिंसक घटनाओं से अब सरकार आंदोलन को दबाने की साजिश कर रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि यह विपक्ष का बहुत पुराना तरीका है, जो अब बुरी तरह पिट चुका है. वह संघ की आलोचना करते रहते हैं, जबकि देश जानता है कि आरएसएस एक देशभक्त संगठन है.

कश्मीर में हुई आतंकी वारदातों में हत्या पर इंद्रेश कुमार ने कहा कि यह निंदनीय है, लेकिन मृतक के परिवारवालों ने आतंकवाद के खिलाफ जो साहस दिखाया है वह जरूर बधाई के पात्र हैं. लेकिन शासन और प्रशासन को आतंकी गतिविधियों के खिलाफ पूरी सख्ती से पेश आना चाहिये, ताकि इस तरह की घटनाएं घटित न हो सकें.

विपक्ष द्वारा कश्मीर की घटना पर सरकार की आलोचना को आरएसएस नेता ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि देश में विपक्ष भारत के लिये बात करने से ज्यादा पाकिस्तान हित या भारत विरोधी बातें करता है.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि देश में विपक्षी पार्टियां माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही हैं. गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के कुल कार्यकाल के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर नेशनल सिटीजंस कमिटी ने 'मोदी कार्यकाल में छात्रों का विकास' विषय पर एक लेख प्रतियोगिता की शुरुआत की है, जिसमें देशभर के 60 लाख से ज्यादा छात्रों को शामिल करने का लक्ष्य तय किया गया है.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद इंद्रेश कुमार ने सबसे पहले लखीमपुर खीरी की घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देश का मीडिया लखीमपुर भी दिखा रहा है और कश्मीर में हुई आतंकवादी हमले में हत्या को भी दिखा रहा है, लेकिन देश की राजनीति का न कोई सिद्धांत है, न उसमें धर्मनिरपेक्षता है और न ही उनका कोई संविधान ही है.

RSS नेता इंद्रेश कुमार से खास बातचीत.

उन्होंने कहा कि नेताओ को यदि लखीमपुर खीरी की निंदा करनी है, तो उससे कहीं ज्यादा निंदा कश्मीर की घटना की भी होनी चाहिए. नेताओं को यह नहीं समझना चाहिए कि उनके धंधे से देश का प्रबुद्ध वर्ग भी उनसे प्रभावित हो जाएगा.

कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों और भ्रष्टाचार में आई कमी को बताया जा रहा था. ईटीवी भारत ने इंद्रेश कुमार से मोदी सरकार के बीते दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान लिए गए दो बड़े निर्णय पर बात की, जिसके लिये विपक्ष लगातार सरकार की आलोचना करता रहा है. एक निर्णय जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को हटाना है तो दूसरा तीन कृषि कानूनों का है, जिसके विरोध में बीते 10 महीने से दिल्ली आए बॉर्डरों पर किसान संगठन धरने पर बैठे हैं. कृषि कानूनों से जुड़े आंदोलन में तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना में 8 लोगों को मौत हो गई थी, जिसमें 4 लोग किसान आंदोलन से जुड़े थे.

संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने किसान आंदोलन पर कहा कि यह पूरे देश का आंदोलन न था और न है. आंदोलन में शामिल संगठनों ने कई बार भारत बंद का आह्वान किया, जो पूरी तरह से असफल रहा है. अब यह आंदोलन अतिवादियों और राजनीतिक दलों का शिकार हो कर रह गया है. इसलिए राजनीतिक दल इस काम पर लगे हैं कि किस तरह किसान आंदोलन के नाम पर देश की 130 करोड़ जनता को पीड़ित किया जाए. इस तरह से विपक्ष देश हित को अलग रख कर अपना राजनीतिक हित साधने में जुटा है.

यह भी पढ़ें- भारत के विभाजन में क्षेत्र ही नहीं मन भी बंटे थे : राम माधव

इंद्रेश कुमार ने किसानों से अपील की है कि वह सरकार से बातचीत का रास्ता अपनाएं और कृषि कानूनों में जो भी आवश्यक संशोधन चाहते हैं, वह बता कर नये प्रारूप में कानून को स्वीकार करें.

विपक्षी पार्टियां और आंदोलनरत किसान संगठनों ने लखीमपुर और अन्य राज्यों में हिंसा के कारण हुई किसानों की मौत के लिये आरएसएस और बीजेपी के द्वारा रचे जा रहे षड्यंत्र को जिम्मेदार ठहराया था. उनका आरोप है कि हिंसक घटनाओं से अब सरकार आंदोलन को दबाने की साजिश कर रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि यह विपक्ष का बहुत पुराना तरीका है, जो अब बुरी तरह पिट चुका है. वह संघ की आलोचना करते रहते हैं, जबकि देश जानता है कि आरएसएस एक देशभक्त संगठन है.

कश्मीर में हुई आतंकी वारदातों में हत्या पर इंद्रेश कुमार ने कहा कि यह निंदनीय है, लेकिन मृतक के परिवारवालों ने आतंकवाद के खिलाफ जो साहस दिखाया है वह जरूर बधाई के पात्र हैं. लेकिन शासन और प्रशासन को आतंकी गतिविधियों के खिलाफ पूरी सख्ती से पेश आना चाहिये, ताकि इस तरह की घटनाएं घटित न हो सकें.

विपक्ष द्वारा कश्मीर की घटना पर सरकार की आलोचना को आरएसएस नेता ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि देश में विपक्ष भारत के लिये बात करने से ज्यादा पाकिस्तान हित या भारत विरोधी बातें करता है.

Last Updated : Oct 7, 2021, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.