इंदौर। सोशल मीडिया पर दो वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो से इंदौर एक बार फिर शर्मशार होता नजर आ रहा है. एक वीडियो में कुछ युवतियां युवकों के साथ मारपीट करती दिख रही हैं. दूसरे वीडियो में देर रात एक युवक गाड़ी में पिस्टल लहराते हुए कैद हुआ है. दोनों मामलों में पुलिस ने अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है.
मामूली बात पर हुआ विवाद: पब और बार में नशा करके निकले युवक-युवतियों के कारण एक बार फिर इंदौर शर्मसार होता नजर आ रहा है. मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है. विजय नगर थाना क्षेत्र के एक पब में मामूली बात पर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया. नशे में धुत दो युवतियों ने 2 युवकों के साथ मारपीट कर दी.
मारपीट का वीडियो वायरल: युवकों द्वारा गाली देने से गुस्साई युवतियों ने युवकों को जमकर गालियां देने लगी इतना ही नहीं लात घूसे के साथ चप्पलों की बारि भी करने लगीं. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और कुछ युवक युवती इनको रोकने का प्रयास किए लेकिन ये रुके नहीं. अब इस मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
फिल्मी स्टाइल में पिस्टल लहराते युवक: इंदौर में जारी नाइट कल्चर पर सवाल उठने लगे हैं. नशे में मारपीट, गालीगलौज और जानलेवा हमला किए जाने के मामले भी पिछले कुछ दिनों से लगातार सामने आ रहे हैं. दूसरे वीडियो में कार से जा रहा एक युवक फिल्मी स्टाइल में पिस्टल लहराते कैमरे में कैद हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में अब आगे पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है. यह देखने लायक रहेगा.
नशे में धुत लड़कियों का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, जमकर हुई ढिशुम..ढिशुम Video Viral
पहले भी आ चुका है इस तरह का मामला: विजय नगर थाना क्षेत्र से इस तरह का मामला दिसंबर 2022 में भी सामने आया था. जिसमें पार्टी एन्जॉय कर लड़कियां नशे की हालत में क्लब से बाहर निकलती दिखाईं देती हैं. कुछ देर में इनके बीच विवाद शुरू हो जाता है. नशे में धुत लड़कियों का यह हाई वोल्टेज ड्रामा देर रात का था. युवतियां एक दूसरे से जमकर मारपीट करती दिखाई दे रही थी.