इंदौर। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के कॉमन ग्रेजुएट लेबल के परीक्षा परिणाम हाल ही में घोषित किए गए हैं, जिसमें इंदौर की प्राची त्रिपाठी ने गर्ल्स कैटेगरी में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. इंदौर की प्राची प्रदेश की ऐसी पहली छात्रा है, जिसने मध्यप्रदेश के बीते 25 सालों के इतिहास में पहली बार प्रदेश से पांचवी रैंक हासिल की है. इंदौर में पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी प्राची अब जल्द ही इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने जा रही हैं.
देश भर में 5वां, गर्ल्स कैटेगरी में पाया पहला पहला स्थान: दरअसल कर्मचारी चयन आयोग की कॉमन ग्रैजुएट लेवल 2022 परीक्षा में इस साल 16 लाख 16687 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसके रिजल्ट 13 मई को घोषित हुए हैं. रिजल्ट के अनुसार प्राची त्रिपाठी की देशभर में 5वीं रैंक लगी है, वहीं प्राची के साथ पढ़ाई करने वाली तरूणा धुपकारिया का सीएजी ऑडिटर के पद पर एसएससी के माध्यम से ही चयन हुआ है, जिसे लेकर दोनों बहुत खुश हैं. गौरतलब है प्राची की मां इंदौर में पुलिस ऑफिसर हैं, जबकि उनके पिता व्यवसाई हैं. प्राची के मुताबिक बीते 2 बार में वह परीक्षा में असफल रहीं, लेकिन तीसरी बार में उन्होंने पिछली गलतियों में सुधार लाते हुए लगातार 8 से 10 घंटे की पढ़ाई की और संबंधित परीक्षा के मॉक टेस्ट लगातार हल किए. इसके अलावा लगातार सभी सब्जेक्ट पर फोकस करने के परिणाम स्वरूप परीक्षा में प्राची त्रिपाठी को 390 अंक में से 350 अंक मिले हैं, जो देशभर में पांचवी रैंक है. जबकि गर्ल्स कैटेगरी में प्राची ने पहला स्थान प्राप्त किया है.
MUST READ: |
प्राची की सहेली भी सिलेक्ट: प्राची के साथ पढ़ने वाली तरूणा धुपकारिया का भी एसएससी में सिलेक्शन हुआ है, तरूणा अब कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से सीएजी ऑडिट ऑफीसर के रूप में पद संभालने जा रही है. तरूणा का कहना है कि "प्राची के साथ पढ़ाई के दौरान पढ़ाई के सारे कन्फ्यूजन मिलकर दूर हो जाते थे, इसके अलावा साथ में पढ़ाई करने से सब्जेक्ट पर कमांड भी अच्छी रहती है. वहीं पढ़ाई के दौरान आपकी कमजोरी और गलतियां भी सांझा की जाती हैं, जिससे तैयारी में सुधार होता है."