श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की सीमा पर भारत-पाक सुरक्षा बलों ने ईद-उल-फितर के अवसर पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया और शांति का संदेश दिया.
इस दौरान दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे को बधाई दी. साथ ही शांति बहाल होने उम्मीद जताई.
कुछ महीने पहले युद्धविराम की घोषणा के बाद से सीमा पर शांति कायम है. लोगों को उम्मीद है कि भविष्य में सीमा पर शांति का यह माहौल बना रहेगा.
वहीं दूसरी ओर पुंछ जिले में भारतीय सेना की दुर्गा बैटेलियन ने स्थानीय निवासियों के साथ ईद का त्योहार मनाया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने लोगों को मिठाईयां बांटी और उन्हें बधाई दी.
पढ़ें - घर बैठे भक्तों को ऑनलाइन चारधाम के दर्शन कराएगी उत्तराखंड सरकार
इस संबंध में स्थानीय जमील खान ने कहा देश में कोरोना खत्म करने की दुआ मांगी. उन्होंने कहा सेना ने हमारे लिए कार्यक्रम आयोजित किया उससे हमें बहुत खुशी हुई है.