ETV Bharat / bharat

भारतीय-कनाडाई जगमीत सिंह संघीय चुनावों में फिर से चुने गए

न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता इंडियो-कनाडाई जगमीत सिंह संघीय चुनावों में ब्रिटिश कोलंबिया के संघीय चुनावी जिले बर्नाबी साउथ से फिर से चुने गए हैं.

Indo
Indo
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 7:13 PM IST

हैदराबाद: भारतीय मूल के न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह 2021 के कनाडाई संघीय चुनावों में बर्नाबी साउथ से फिर से चुने जाने के बाद ओटावा वापस जा रहे हैं.

जगमीत एक वकील, मानवाधिकार कार्यकर्ता और कनाडा में सामाजिक लोकतांत्रिक संघीय राजनीतिक दल एनडीपी के नेता हैं. वह कनाडा में एक प्रमुख संघीय पार्टी का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय-कनाडाई हैं.

जगमीत सिंह स्कारबोरो, सेंट जॉन्स और विंडसर में पले-बढ़े और 2011 से 2017 तक प्रांतीय संसद (एमपीपी) के ओंटारियो सदस्य के रूप में कार्य किया. 1 अक्टूबर, 2017 को वे एनडीपी के नेता बने. जगमीत 2019 से ब्रिटिश कोलंबिया में संघीय चुनावी जिले, बर्नाबी साउथ के लिए संसद सदस्य (सांसद) हैं.

उनके परिवार की कहानी अन्य भारतीयों की कहानी से मिलती-जुलती है, जो कनाडा में प्रवास कर गए थे. जगमीत के माता-पिता जीवन काे बेहतर बनाने के लिए कनाडा गए थे.

उनके परिवार ने गुजारा करने के लिए कड़ी मेहनत की ताकि जगमीत और उनके छोटे भाई-बहन अपने सपनों का पूरा कर सकें. उनके पिता एक मनोचिकित्सक हैं जबकि उनकी मां एक बैंकर हैं. जब जगमीत सिंह के माता-पिता काम करने में असमर्थ हाे गए तब जगमीत ही अपने परिवार के लिए कमाने वाले परिवार के एकमात्र सदस्य रह गए थे.

बता दें कि जगमीत और गुरकिरन ने 2018 के फरवरी में शादी कर ली थी. 1984 के सिख विरोधी दंगों काे लेकर इनके विचाराें के कारण भी परेशानियाें का सामना करना पड़ा. भारतीय अधिकारियों ने उन्हें दिसंबर 2013 में वीजा देने से इनकार कर दिया था.

हैदराबाद: भारतीय मूल के न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह 2021 के कनाडाई संघीय चुनावों में बर्नाबी साउथ से फिर से चुने जाने के बाद ओटावा वापस जा रहे हैं.

जगमीत एक वकील, मानवाधिकार कार्यकर्ता और कनाडा में सामाजिक लोकतांत्रिक संघीय राजनीतिक दल एनडीपी के नेता हैं. वह कनाडा में एक प्रमुख संघीय पार्टी का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय-कनाडाई हैं.

जगमीत सिंह स्कारबोरो, सेंट जॉन्स और विंडसर में पले-बढ़े और 2011 से 2017 तक प्रांतीय संसद (एमपीपी) के ओंटारियो सदस्य के रूप में कार्य किया. 1 अक्टूबर, 2017 को वे एनडीपी के नेता बने. जगमीत 2019 से ब्रिटिश कोलंबिया में संघीय चुनावी जिले, बर्नाबी साउथ के लिए संसद सदस्य (सांसद) हैं.

उनके परिवार की कहानी अन्य भारतीयों की कहानी से मिलती-जुलती है, जो कनाडा में प्रवास कर गए थे. जगमीत के माता-पिता जीवन काे बेहतर बनाने के लिए कनाडा गए थे.

उनके परिवार ने गुजारा करने के लिए कड़ी मेहनत की ताकि जगमीत और उनके छोटे भाई-बहन अपने सपनों का पूरा कर सकें. उनके पिता एक मनोचिकित्सक हैं जबकि उनकी मां एक बैंकर हैं. जब जगमीत सिंह के माता-पिता काम करने में असमर्थ हाे गए तब जगमीत ही अपने परिवार के लिए कमाने वाले परिवार के एकमात्र सदस्य रह गए थे.

बता दें कि जगमीत और गुरकिरन ने 2018 के फरवरी में शादी कर ली थी. 1984 के सिख विरोधी दंगों काे लेकर इनके विचाराें के कारण भी परेशानियाें का सामना करना पड़ा. भारतीय अधिकारियों ने उन्हें दिसंबर 2013 में वीजा देने से इनकार कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.